Maha Panchami 2022 HD Images: नवरात्रि के पांचवें दिन इन GIF Photos, WhatsApp Stickers, Greetings, Wallpaper के जरिए कहें शुभो महा पंचमी
नवरात्रि के पांचवें दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है और दुर्गा पूजा से ठीक एक दिन पहले लोग शुभो महा पंचमी कहकर एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. इस मामले में आप चूक न जाएं, इसलिए हम लेकर आए हैं शुभो महा पंचमी के एचडी इमेजेस, जीआईएफ फोटोज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Maha Panchami 2022 HD Images: मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवसीय पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की देशभर में धूम मची हुई है. हर तरफ बस माता रानी के जयकारे सुनाई दे रहे हैं और हर कोई उनकी भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. हर साल अश्विन मास की सर्वपितृ अमावस्या (Sarvpitri Amavasya) के अगले दिन यानी अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसका समापन अश्विन शुक्ल दशमी को विजयादशमी (Vijayadashami) के साथ होता है. वहीं दुर्गा पूजा (Durga Puja) के पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत षष्ठी तिथि से होती है, लेकिन महा पंचमी (Maha Panchami) के दिन देवी का आह्वान किया जाता है और अगले दिन मां दुर्गा के मुख का अनावरण किया जाता है. यही वजह है कि नवरात्रि की पंचमी तिथि बेहद विशेष मानी जाती है, जो इस साल 30 सितंबर को पड़ रही है.
नवरात्रि के पांचवें दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है और दुर्गा पूजा से ठीक एक दिन पहले लोग शुभो महा पंचमी कहकर एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. इस मामले में आप चूक न जाएं, इसलिए हम लेकर आए हैं शुभो महा पंचमी के एचडी इमेजेस, जीआईएफ फोटोज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, जिन्हें भेजकर आप अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- महा पंचमी की शुभकामनाएं
2- महा पचंमी की हार्दिक बधाई
3- शुभो महा पंचमी
4- हैप्पी महा पंचमी
5- महा पंचमी 2022
गौरतलब है कि शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा करने पर संतान सुख के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है और भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है. इस दिन बंगाली समुदाय के लोग मां दुर्गा का आह्वान करते हैं और विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन करते हैं.