मुंबई: महाराष्ट्र समेत पूरे देश में प्रसिद्ध लालबाग के राजा लोगों के बीच दस दिनों तक विराजने के बाद रविवार को विदा होने वालें है. ऐसे में वे भक्त जिन्होंने लालबाग राजा का दर्शन नही कर सके है. उनके लिए लालाबाग के राजा का दर्शन करने का आखिरी मौका है. ऐसे लोगों के लिए हम बताने जा रहे है कि कल लालाबाग के राजा मुंबई के किन रास्तों से होते हुए गिरगांव चौपाटी पहुंचने वाले है.
लालबाग के राजा के विदाई को लेकर मंडल की तरह से भी ट्विट करके जानकारी दी गई है. अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मंडल ने बताया कि करीब साढ़े दस बजे गणेश भगवान की विशाल मूर्ति बड़े ही धूमधाम से लालबाग से गिरगांव चौपाटी के लिए रवाना होगी जहां पर लालबाग के राजा का विसर्जन किया जाएगा. यह भी पढ़े: गणेशोत्सव 2018: जानिए क्या है लालबाग के राजा का इतिहास
Lalbaugcha Raja Visarjan procession will start at 10.30 am on 23rd September 2018. Live telecast of the the procession will be available for all the devotees on Mandal’s authorised social media platforms #LalbaugchaRaja #AnantChaturdashi #GaneshChaturthi pic.twitter.com/NCAFpfkyPP
— Lalbaugcha Raja (@LalbaugchaRaja) September 22, 2018
इस रूट से गुजरेंगे लालबाग के राजा-
- लालबाग, भारत माता थियेटर, साने गुरूजी मार्ग, भायखला वेस्ट, करी रोड, नागपाडा, डंकन रोड, दो टांकी, संत सेवा महाराजा मार्ग, कुम्हार वाडा, सुतार गल्ली, महादेव बाग, सीपी टैंक, वीपी रोड, ऑपेरा हॉउस, गिरगांव चौपाटी.
पुलिस अलर्ट पर-
वहीं विसर्जन के दौरान शहर में किसी तरह का विघ्न ना पैदा हो मुंबई पुलिस ने पूरी तरह कमर कस लिया है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी मंजूनाथ सिंगे की माने तो विसर्जन के दौरान लोगों पर नजर रखेने के लिए मुंबई पुलिस के साथ साथ स्पेशल फ़ोर्स को बुलाया गया है.
वहीं उन्होंने बताया कि विसर्जन स्थल और मुंबई की सड़कों पर लोगों पर खास नजर रखने के लिए 5,000 सीसीटीवी लगाये गए है. यदि उस दौरान कोई भी किसी तरह से किसी भी तरह का हरकत करते हुए पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए 3,161 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. यातायात के लिए 53 सड़कों को बंद किया जाएगा जबकि 56 सड़कों को वन-वें के तौर पर खोला जाएगा. इसके अलावा करीब 99 सड़कों पर भारी वाहनों के लिए एंट्री बंद रहेगी.