Lalbaugcha Raja Visarjan LIVE: यहां देखें लालबाग के राजा का लाइव विसर्जन

देशभर में आज धूमधाम से रिद्धि-सिद्धि के स्वामी गणेश भगवान लोगों के घरों से विदा होंगे. वहीं इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लालबाग के राजा के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. लालबाग के राजा को ‘'वसाचा गणपति' भी कहा जाता है. यहां की गणपति केवल मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है.

लालबाग राजा (Photo Credits: Youtube)

मुंबई: देशभर में आज धूमधाम से रिद्धि-सिद्धि के स्वामी गणेश भगवान लोगों के घरों से विदा होंगे. वहीं इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लालबाग के राजा के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. लालबाग के राजा को ‘'वसाचा गणपति' भी कहा जाता है. यहां की गणपति केवल मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है. ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ लालाबाग के राजा को रविवार सुबह 11.30 बजे पंडाल से निकाला गया. अगर आप किसी कारण से लालबाग के राजा का दर्शन नहीं कर सके है तो यहां उनका विसर्जन लाइव देख सकते है.

लालबाग के राजा को पंडाल से निकालकर भारत माता थियेटर, साने गुरूजी मार्ग, भायखला वेस्ट, करी रोड, नागपाडा, डंकन रोड, दो टांकी, संत सेवा महाराजा मार्ग, कुम्हार वाडा, सुतार गल्ली, महादेव बाग, सीपी टैंक, वीपी रोड, ऑपेरा हॉउस होते हुए गिरगांव चौपाटी लेकर जाया जाएगा. जहां पर लालबाग के राजा का विसर्जन किया जाएगा. लालबागचा राजा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प, घटना कैमरे में कैद

यह भी पढ़े- Ganpati visarjan 2018: मुंबई में 50 हजार पुलिसकर्मी, 5 हजार CCTV और ड्रोन की निगरानी में गणपति का विसर्जन आज

Share Now

\