लालबागचा राजा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प, घटना कैमरे में कैद
पंडाल में झड़प (Photo Credit: YouTube)

मुंबई. देश के कोने-कोने में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. लेकिन भारत में कुछ ऐसे भी शहर हैं जहां इस त्योहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. जिसमें महाराष्ट्र और मुंबई की रौनक ही अलग होती है. अगर बात मुंबई की करें तो लालबाग के राजा का नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं. लेकिन इस दौरान मंडल के कार्यकताओं और पुलिस के झड़प की खबर आ रही है.

मराठी न्यूज़ चैनल की खबर के अनुसार पंडाल में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होता दिखाई दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे सीनियर पुलिस अधिकारी और मंडल में खड़े एक कार्यकर्ता के तू-तू -मैं-मैं हो रही है. इस दौरान बात ज्यादा ही बढ़ जाती है. इस दौरान झड़प को शांत कराने के लिए कई और लोगों को आना पड़ता है. वैसे यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार पुलिस और दर्शन करने वालें भक्तों के बीच हाथापाई की खबर सामने आ चुकी है.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए यहां दो लाइनें होती है. जनरल और नवास लाइन. नवास लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के चरण छूने का मौका मिलता है वहीं जनरल लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को 10 मीटर दूर से भगवान के दर्शन करने पड़ते हैं. यहां हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.