Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 5: मन्नतों के राजा की आरती और मुख दर्शन का पाएं सौभाग्य, देखें लालबाग गणपति पंडाल से लाइव टेलीकास्ट
लालबाग के राजा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणेशोत्सव के दौरान यहां हर साल 20 से 25 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आता है. गणेशोत्सव के दौरान भक्तों के जनसैलाब के बीच लालबागचा राजा के दर्शन करना ही अपने आप में भाग्यशाली हो जाना है, लेकिन अब आप लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट के जरिए आप दिनभर में किसी भी समय घर बैठे बाप्पा के लाइव दर्शन कर सकते हैं.
Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 5: आज गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का पांचवा दिन है और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन से लगातार मुंबई में भगवान गणेश (Lord Ganesha) के अद्भुत स्वरूप लालबागचा राजा (Lalbaughcha Raja) की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. परेल इलाके में स्थित लालबागचा राजा मायानगरी मुंबई का सबसे मशहूर गणेश मंडल है, जिसकी स्थापना साल 1934 में हुई थी. यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं और भगवान गणेश के दर्शन कर उनसे मन्नत मांगते हैं. कहा जाता है यहां विराजमान गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) अपने दरबार में आनेवाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं, इसलिए उन्हें मन्नतों का राजा भी कहा जाता है.
लालबाग के राजा की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गणेशोत्सव के दौरान यहां हर साल 20 से 25 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आता है. गणेशोत्सव के दौरान भक्तों के जनसैलाब के बीच लालबागचा राजा के दर्शन करना ही अपने आप में भाग्यशाली हो जाना है. यही वजह है कि 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान कई फिल्मी हस्तियां भी बाप्पा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचती हैं.
हर साल यहां करीब 5 किलोमीटर लंबी लाइन लगती है और करीब 20-25 घंटे तक कतार में खड़े रहने के बाद भक्तों को बाप्पा के दर्शन का सौभाग्य मिल पाता है, लेकिन आप किसी कारणवश अगर लालबागचा राजा के दरबार में नहीं पहुंच पा रहे हैं तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि अब आप भीड़भाड़ से दूर घर बैठे गणपति बाप्पा की लाइव आरती (Live Aarti) और मुख दर्शन (Lime Mukh Darshan) का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. जी हां, लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) और लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast) के जरिए आप दिनभर में किसी भी समय बाप्पा के लाइव दर्शन कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Lalbaugcha Raja 2019 Mukh Darshan LIVE Streaming Day 4: लालबागचा राजा की भव्य आरती और दर्शन का घर बैठे उठाएं लाभ, यहां देखें गणेशोत्सव के चौथे दिन का लाइव टेलीकास्ट
लालबागचा राजा 2019 की आरती और लाइव मुख दर्शन-
दरअसल, इस मंडल का गठन साल 1934 में उस वक्त हुआ था जब देशभर में स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई चरम पर थी. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ देश की जनता को जागरूक करने के मकसद से लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेशोत्सव की शुरुआत की थी. जहां धार्मिक कर्तव्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाता था. इस साल लालबागचा राजा गणेश मंडल की स्थापना का 86वां साल है.