Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022 Quotes: लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उनके इन महान विचारों को करें अपनों के साथ शेयर
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया. वे 9 जून 1964 से लेकर 11 जनवरी 1966 तक देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे. उनकी जयंती के इस बेहद खास अवसर पर आप उनके इन महान विचारों को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
Lal Bahadur Shastri Jayanti 2022 Quotes: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. स्वतंत्रता की लड़ाई में 'जय जवान जय किसान' का नारा बुलंद करने वाले लाल बहादुर शास्त्री आजीवन गांधीवादी विचारधारा का पालन करते रहे. महज 16 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़कर वे महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के असहयोग आंदोलन से जुड़ गए और आंदोलनों में भाग लेने के चलते उन्हें सात साल तक जेल में भी रहना पड़ा. उन्होंने अपने बेटे का प्रमोशन रुकवा कर ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की थी, जिसे आज तक भुलाया नहीं जा सकता है. यहां तक कि प्रधानमंत्री बनने तक न तो उनके पास घर था और न ही कार थी. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था, उनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद और माता का नाम राम दुलारी था.
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु के बाद लाल बहादुर शास्त्री को भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया. वे 9 जून 1964 से लेकर 11 जनवरी 1966 तक देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे. उनकी जयंती के इस बेहद खास अवसर पर आप उनके इन महान विचारों को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
1. "कानून के शासन का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि हमारे लोकतंत्र की बुनियादी संरचना को बनाए रखा जा सके और इसे और मजबूत बनाया जा सके." - लाल बहादुर शास्त्री
2. "भारत को अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ेगा अगर एक भी व्यक्ति बचा हो जो किसी भी तरह से अछूत कहलाता हो."- लाल बहादुर शास्त्री
3. "मेरी समझ से प्रशाशन का मूल विचार यह है कि समाज को एकजुट रखा जाये ताकि वह विकास कर सके और अपने लक्ष्यों की तरफ बढ़ सके". -लाल बहादुर शास्त्री
4. "जय जवान जय किसान" - लाल बहादुर शास्त्री
5. "यदि हम लगातार लड़ते रहेंगे तो हमारी ही जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा", "हमे लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अशिक्षा से लड़ना चाहिए". - लाल बहादुर शास्त्री
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके शानदार व्यक्तित्व, अनुशासित जीवन, कठोर नैतिकता, विचारों और निडरता के लिए जाना जाता है. शास्त्री जी न सिर्फ सादगी से जीवन जीना पसंद करते थे, बल्कि उन्होंने अपना सर्वस्व मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कई जगहों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.