Kojagiri Purnima 2020 Rangoli Designs: शरद पूर्णिमा स्पेशल रंगोली से बनाएं इस उत्सव को खास, देखें आसान और मनमोहक डिजाइन्स (Watch Videos)

अश्विन पूर्णिमा यानी कोजागरी पूर्णिमा के पावन अवसर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही चंद्रमा का पूजन भी किया जाता है. हालांकि किसी भी शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए शरद पूर्णिमा के उत्सव को खास बनाने के लिए अपने घर के द्वार को रंगोली के मनमोहक डिजाइन से जरूर सजाएं.

कोजागरी पूर्णिमा 2020 रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: File Image)

Kojagiri Purnima 2020 Rangoli Designs: आज (30 अक्टूबर 2020) आश्विन मास की पूर्णिमा है, जिसे साल की सभी पूर्णिमाओं में सबसे खास और महत्वपूर्ण माना जाता है. शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का चांद सभी पूर्णिमाओं की तुलना में सबसे सुंदर, आकर्षक और मनमोहक नजर आता है. शरद पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima),रास पूर्णिमा (Raas Purnima), आरोग्य पूर्णिमा (Arogya Purnima), आश्विन पूर्णिमा (Ashwin Purnima) और कौमुदी पूर्णिमा (Kaumudi Punima) भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन ही समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणों से धरती पर अमृत की वर्षा होती है, जिसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और सौभाग्य कारक माना जाता है. इसके अलावा मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna)  ने राधारानी और गोपियों के साथ महारास किया था.

अश्विन पूर्णिमा यानी कोजागरी पूर्णिमा के पावन अवसर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इसके साथ ही चंद्रमा का पूजन भी किया जाता है. हालांकि किसी भी शुभ अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए शरद पूर्णिमा के उत्सव को खास बनाने के लिए अपने घर के द्वार को रंगोली के मनमोहक डिजाइन से जरूर सजाएं. आप सिंपल और रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स को बनाने के लिए इन ट्यूटोरियल वीडियोज की मदद ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy Kojagiri Purnima 2020 Wishes: कोजागरी पूर्णिमा पर अपनों को ये हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

शरद पूर्णिमा स्पेशल रंगोली डिजाइन

कोजागरी पूर्णिमा स्पेशल रंगोली डिजाइन

शरद पूर्णिमा आकर्षक रंगोली डिजाइन

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2020 Wishes & Photos: शरद पूर्णिमा पर प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, HD Images, Facebook Messages, GIF Greetings, Wallpapers के जरिए दें बधाई

कोजागरी पूर्णिमा आसान रंगोली डिजाइन

आश्विन पूर्णिमा स्पेशल रंगोली डिजाइन

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2020 Messages: प्रियजनों को दें शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, SMS, Quotes और Wallpapers

मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात खुली आंखों से चमकते हुए चांद का दीदार करना आंखों की स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. इस दिन चांदनी रात में खीर बनाकर रखना चाहिए और अगले दिन उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए. माना जाता है कि इस रात चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है और उसकी बूंदे खीर पर भी पड़ती हैं, जिसका सेवन करने से आरोग्य और सुख-समृद्धि का वरदान मिलता है. हालांकि आप रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से इस पर्व की शुभता में चार चांद लगाकर इस उत्सव को और भी खास बना सकते हैं.

Share Now

\