Kojagari Lakshmi Puja 2023 Greetings: कोजागरी लक्ष्मी पूजा की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Messages, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
शरद पूर्णिमा की रात भगवान श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ महारास रचाया था, जबकि इस रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस रात मां लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है, इसलिए इसे कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है. ऐसे में आप इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स के जरिए कोजागरी लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Kojagari Lakshmi Puja 2023 Greetings in Hindi: आज (28 अक्टूबर 2023) देश भर में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है, पुण्य और स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाली इस पावन पूर्णिमा को कोजागरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) भी कहा जाता है. इसे साल की सभी पूर्णिमा तिथियों में सबसे महत्वपूर्म माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात धन व ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं. इस रात जो रात्रि जागरण कर मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में यह पर्व देवी लक्ष्मी को समर्पित है, इसलिए इन राज्यों में शरद पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया जाता है. कोजागरी पूर्णिमा को पश्चिम बंगाल में 'बंगला लक्ष्मी पूजा' (Bangla Laxmi Puja) के तौर पर मनाया जाता है और इस दिन देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात भगवान श्रीकृष्ण ने राधारानी और गोपियों के साथ महारास रचाया था, जबकि इस रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणें अमृत की वर्षा करती हैं. इस रात मां लक्ष्मी की विशेष पूजा होती है, इसलिए इसे कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है. ऐसे में आप इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स के जरिए कोजागरी लक्ष्मी पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- चंद्रमा से मिले प्रकाश खुशियों का,
संपत्ति और मन की शांति मिले,
लक्ष्मी पूजन के इस पावन पर्व पर,
किस्मत का हर ताले खुले...
कोजागरी लक्ष्मी पूजा की बधाई
2- लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आएं खुशियां आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
कोजागरी लक्ष्मी पूजा की बधाई
3- कुमकुम भरे कदमों से आए,
माता लक्ष्मी आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपरंपार,
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी जी,
आपकी सभी तमन्नाएं करे स्वीकार.
कोजागरी लक्ष्मी पूजा की बधाई
4- उत्सव जय मां लक्ष्मी का,
प्राप्त हो आपको आशीर्वाद और प्यार,
धन-धान्य से भरा रहे घर,
सदा बढ़ता रहे कारोबार.
कोजागरी लक्ष्मी पूजा की बधाई
5- हर दिन भगवान से यही दुआ मांगते है,
कि आपका जीवन खुशियों से भरा हो,
ऐसा कोई सपना बने ही नहीं,
जिसका अंजाम अधूरा हो...
कोजागरी लक्ष्मी पूजा की बधाई
कहा जाता है कि कोजागरी पूर्णिमा की रात दीपावली की रात से भी ज्यादा खास और महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इस रात मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करते हुए अपने भक्तों का कल्याण करती हैं. ऐसे में इस रात जो विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसे धन-ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस रात चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और चंद्रमा की रोशनी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसलिए इस दिन खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखा जाता है, ताकि उसमें औषधीय गुण आ जाएं, फिर उसका सेवन करना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है.