Kick Day 2020: एंटी-वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है किक डे, जानें क्यों और कैसे सेलिब्रेट किया जाता है यह दिन

हर साल वैलेंटाइन डे को दो दिन बाद और एंटी वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को किक डे सेलिब्रेट किया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जिनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो या फिर जिनके रिश्ते गलत पार्टनर की वजह से खराब हो गए हो.

किक डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Kick Day 2020: हैप्पी किक डे... (Happy Kick Day) भले यह सुनने में आपको अजीब लगे, लेकिन हर साल वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दो दिन बाद और एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को किक डे (Kick Day) सेलिब्रेट किया जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर दिन उन लोगों के लिए बेहद खास होता है जिनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो या फिर जिनके रिश्ते गलत पार्टनर की वजह से खराब हो गए हो. किक डे कई मायनों में अहम होता है, क्योंकि इस दिन कपल गलत पार्टनर को किक मारकर अपने जीवन से बाहर करते हैं. दरअसल, कई लोगों के साथ यह समस्या होती है कि वे अपने रिश्ते से खुश नहीं रहते हैं या फिर उन्हें वो सम्मान नहीं मिल पाता है, जिसके वो हकदार होते हैं. कभी-कभी पार्टनर रिश्ते में धोखा करता है या फिर किसी न किसी को समझौता करना पड़ता है. इस तरह के रिश्ते में घुट-घुट कर जीने से बेहतर है कि उससे छुटाकारा पा लिया जाए.

रिश्ते में आ रही इन तमाम तरह की मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए ही किक डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने गलत पार्टनर को अपनी जिंदगी से किक मारकर बाहर कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन आप अपनी बुरी आदतों को किक मारकर उनसे छुटकारा भी पा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Slap Day 2020: स्लैप डे के साथ शुरू हुआ एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिवस और क्या है इसका महत्व

मुसीबतों से छुटाकारा पाने का दिन

हर किसी की जिंदगी में किक का होना बेहद जरूरी है, किक का इस्तेमाल आप सकारात्मक या नकारात्मक दोनों ही तरीके से कर सकते हैं. आप चाहें तो किक का इस्तेमाल अपने काम में आगे बढ़ने के लिए कर सकते हैं या फिर अपनी बुरी आदतों से छुटकारा पाने के लिए किक का उपयोग कर सकते हैं. वैलेंटाइन वीक के हर दिन जिस तरह से प्यार में कपल एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं. उसकी तरह एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान प्यार में धोखा खाए या बेवफाई का दर्द झेल रहे लोग कड़वाहट भरे रिश्ते से अलग होने के लिए किक डे मनाते हैं. उनके लिए किक डे रिश्ते में आ रही तमाम मुसीबतों से छुटाकार पाने का एक अच्छा दिन होता है. हालांकि इसका मतलब मारपीट और हिंसा कतई नहीं है. यह भी पढ़ें: Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!

ऐसे सेलिब्रेट करें किक डे

किक डे सेलिब्रेट करने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप गुस्से में आकर अपने पार्टनर को जोर से किक करें, बल्कि इस दिवस को मनाने के कई तरीके हैं. आप चाहें तो इस दिन अपने पार्टनर को स्मार्टफोन के जरिए मैसेज भेजकर उसे अपनी जिंदगी से किक कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो पार्टनर से फेस टू फेस मिलकर रिश्ते को खत्म करने की बात कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान आपको सिर्फ पार्टनर की गलतियों पर ध्यान देने की बजाय अपनी गलतियों के बारे में भी सोचना चाहिए और सोच- समझकर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए.

Share Now

\