Karnataka Formation Day 2023 Greetings: कर्नाटक स्थापना दिवस की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Photo Messages, HD Images, Wallpapers के जरिए दें बधाई

दक्षिण भारत के कन्नड़ भाषा बोलने वाले क्षेत्रों को मिलाकर कर्नाटक राज्य बनाया गया, इसलिए यह दिन कर्नाटक वासियों के लिए बेहद खास है और इसका जश्न मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फोटो मैसेजेस, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए आप कर्नाटक स्थापना दिवस की बधाई दे सकते हैं.

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Karnataka Formation Day 2023 Greetings in Hindi: कर्नाटक स्थापना दिवस (Karnataka Formation Day) हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन सन 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन इस राज्य का गठन हुआ था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था, फिर सन 1973 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक (Karnataka) कर दिया गया. दरअसल, इस राज्य को बनाने की मांग तब तेज हुई थी, जब सन 1953 में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बनने के बाद मद्रास के कई जिलों को मैसूर में मिला दिया गया, जिसके बाद से यहां के लोगों का आक्रोश भड़क उठा और इन लोगों द्वारा अलग प्रदेश की मांग जोर पकड़ने लगी. बताया जाता है कि अलग राज्य की मांग को लेकर यहां के कन्नड़ भाषी आंदोलन करने पर उतर आए थे. उनके आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा और फिर 1 नवंबर 1956 को भाषा के आधार पर मैसूर स्टेट की स्थापना की गई, जिसका नाम बदलकर साल 1973 में कर्नाटक कर दिया गया.

दक्षिण भारत के कन्नड़ भाषा बोलने वाले क्षेत्रों को मिलाकर कर्नाटक राज्य बनाया गया, इसलिए यह दिन कर्नाटक वासियों के लिए बेहद खास है और इसका जश्न मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज, फोटो मैसेजेस, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए आप कर्नाटक स्थापना दिवस की बधाई दे सकते हैं.

1- कर्नाटक राज्य स्थापना दिवस 2023

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- कर्नाटक स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- कर्नाटक स्थापना दिवस की बधाई

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी कर्नाटक डे

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- कर्नाटक राज्य स्थापना दिवस

कर्नाटक स्थापना दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कर्नाटक राज्य में कुल तीस जिलें हैं जिनमें बागलकोट, बेलगाम, बेल्लारी, बीदर, विजयपुरा, चामराजनगर, चिकबलपुर, चिकमंगलूर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, धारवाड़, गदग, गुलबर्गा, हासन, हावेरी, शिमोगा, कोडागू, यादगिर, कोलार, कोप्पल, मांडया, मैसूर, रायचूर, रामनगर , तुमकूरु, उडुपी, उत्तर कन्नड़, विजयनगर, यादगिर इत्यादि शामिल हैं. इस राज्य में कावेरी, कृष्ण, तुंगभद्रा और शरावती बड़ी नदियां हैं, जबकि कालिंदा और नेत्रावती यहां की छोटी नदियों में शुमार है. यह राज्य चावल, दाल, कॉफी, तिलहन, रबर, गेहूं, कपाल, तंबाकू, सूरजमुखी, इलायची और काली मिर्च इत्यादी के उत्पादन के लिए जाना जाता है.

Share Now

\