Kargil Vijay Diwas 2020 Wishes: कारगिल विजय दिवस पर WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों से शेयर करें ये हिंदी Quotes, Messages, GIF Greetings, SMS, Wallpapers और दें शुभकामनाएं
कारगिल विजय दिवस पर देश के जवानों की शहादत को नमन करते हुए समस्त देशवासी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस गर्व के बेहद खास मौके पर आप भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इन शानदार विशेज, कोट्स, मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स को वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भेजजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं
Kargil Vijay Diwas 2020 Wishes In Hindi: आज (26 जुलाई) देश भर में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. साल 1999 में आज ही के दिन भारत ने कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और भारतीय जवानों ने विजय का पताका लहराया था. करीब 74 दिन तक चले कारगिल के युद्ध में देश के 527 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे, जबकि इस जंग में 1363 जवान घायल हुए थे. करगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने की घोषणा की थी. इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. इस साल कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है.
कारगिल विजय दिवस पर देश के जवानों की शहादत को नमन करते हुए समस्त देशवासी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उन जांबाजों की शौर्य की गाथा सुनाई जाती है. गर्व के इस बेहद खास मौके पर आप भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इन शानदार विशेज, कोट्स, मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स को वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
2- मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,
कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,
तिरंगा है मेरी आन-बान और शान,
कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
3- दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ, जानें कैसे भारतीय सेना के जाबाजों ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर कर दिया था मजबूर
4- कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिको की,
वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत्-शत् नमन.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
5- मैं भारत का अमर दीप हूं,
जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं,
तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,
मैं भारत का वीर जवान हूं.
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध 8 मई 1999 से शुरु हुआ था, जिसका अंत 26 जुलाई 1999 को हुआ था. यह युद्ध करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई से लड़ा गया था. इस युद्ध में थल सेना के अलावा वायुसेना का भी उपयोग किया गया था. कारगिल युद्ध में सबसे ज्यादा परेशानी भारतीय सेना को हुई, क्योंकि हमारी सेना पहाड़ी के नीचे मौजूद होकर पाकिस्तान का सामना कर रही थी और पाक सेना पहाड़ी के ऊपर से भारतीय जवानों पर हमला कर रही थी. बावजूद इसके भारत के वीर जवानों ने कारगिल में फतह हासिल की और तिरंगा लहराया.