Kali Puja 2022 HD Images: लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) से ठीक एक दिन पहले यानी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मां काली (Maa Kali) की पूजा की जाती है, जिसे काली पूजा (Kali Puja) और काली चौदस (Kali Chaudas) कहा जाता है. मां काली को समर्पित काली चौदस के दिन को रूप चौदस (Roop Chaudas) और नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के नाम से जाना जाता है. बंगाल में काली चौदस के दिन काली मंदिर में रात के समय विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कई मंदिरों में इस रात मां के नाम पर बलि अर्पित की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन महाकाली की पूजा करने से व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों और पापों से मुक्ति मिलती है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज के निमित्त दीपदान किया जाता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
काली चौदस की रात मां काली की उपासना करने वालों को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. काली चौदस पर उनकी उपासना से शत्रुओं पर विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है. इस खास अवसर पर आप इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. काली पूजा की बधाई
2. काली पूजा की शुभकामनाएं
3. हैप्पी काली पूजा
4. काली पूजा 2022
5. काली पूजा की हार्दिक बधाई
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, राक्षसों का संहार करने के बाद भी जब महाकाली का क्रोध शांत नहीं हुआ तो मां काली के रौद्र रूप को शांत करने के लिए भगवान शिव स्वयं उनके चरणों में लेट गए थे. कहा जाता है कि भगवान शिव के शरीर के स्पर्श मात्र से ही देवी महाकाली का क्रोध शांत हो गया, इसलिए कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को काली चौदस मनाई जाती है और मां काली की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.