Kali Chaudas 2023 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस महीने पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को काली चौदस (Kali Chaudas), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), रूप चौदस (Roop Chaudas) और भूत चतुर्दशी ( Bhoot Chaturdashi) मनाई जाती है. काली चौदस की रात कालों की काल मां महाकाली की पूजा की जाती है. इस पर्व को पश्चिम बंगाल में मां काली के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. इस साल काली चौदस का पर्व 11 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि काली चौदस पर मां पार्वती के काली स्वरूप की उपासना कर उनका आशीर्वाद लेने पर जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है.
काली चौदस के दिन मां काली की पूजा रात्रि के समय निशिथ काल में की जाती है. दस महाविद्याओं में शुमार मां काली के पूजन से भक्तों को बुरी ताकतों से लड़ने की शक्ति मिलती है और वो दुष्टों और नकारात्मक शक्तियों से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स के जरिए काली पूजा की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- रात थी काली,
लाइफ थी खाली,
फिर बदल गया सब कुछ...जो आई,
वो रात थी काली चौदस की.
काली चौदस की हार्दिक बधाई
2- कह दो अंधेरों से,
कहीं और घर बना लें,
क्योंकि मेरे घर-आंगन में,
रोशनी का सैलाब आया है...
काली चौदस की हार्दिक बधाई
3- इस काली चौदस पर भगवान,
आपको हर काली नजर से बचाए.
काली चौदस की हार्दिक बधाई
4- अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नई सुबह आई काली चौदस के साथ,
अब आंखे खोलो, देखो एक मैसेज आया है,
काली चौदस की शुभकामनाएं लाया है.
काली चौदस की हार्दिक बधाई
5- आज काली चौदस की रात है,
मां काली भक्तों पर कृपा बरसाती हैं,
इस काली चौदस हम यह दुआ करते हैं,
महाकाली आपको बचाएं हर काली नजर से.
काली चौदस की हार्दिक बधाई
मां काली उग्र स्वभाव वाली देवी हैं, जिन्होंने संसार की रक्षा के लिए अनेक असुरों का नाश किया था. इस दिन काली की विशेष पूजा-अर्चना से लंबे समय से चले आ रहे रोगों से रक्षा होती है, काले जादू और टोने-टोटके का प्रभाव खत्म होता है. इतना ही नहीं मां काली की उपासना से राहु-शनि दोष से मुक्ति मिलती है.काली की उपासना से नौकरी, व्यापार में आ रही परेशानियां दूर होती हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं.