International Youth Day 2024 Quotes: आज मनाया जा रहा है‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’? अपने मित्रों को ये कोट्स भेजकर मनाएं ये ख़ास दिन
Credit -Latestly.Com

Antarrashtriya Yuva Diwas 2024: भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है. विश्व की 65 प्रतिशत युवा आबादी हमारे देश में निवास करती है.  इसलिए ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ भारत के लिए एक प्रासंगिक और सामयिक मुद्दा हो सकता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य युवाओं के महत्वपूर्ण योगदान एवं समस्याओं के प्रति समाज में जागरूकता लाना है. 1999 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने के उद्देश्य से ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाने का निर्णय किया था. 12 अगस्त 2000 में पहली बार दुनिया भर में ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया. युवा प्रधान देश होने के नाते देश के युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि राष्ट्र को अपनी ऊर्जा से प्रगति की राह पर ले जाएं और भारत को आध्यात्मिक शक्ति के रूप में स्थापित करते हुए इसे विश्व गुरू बनाने में योगदान दें.

अगर आप अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से रिलेटेड कुछ कोट्स दिये जा रहे हैं, इन्हें अपने मित्रों को शेयर कर उन्हें युवा दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. International Youth Day 2024: कब है अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस? जानें इसका इतिहास

* ‘आपकी आँखों में जो भी सपने हैं, वो देशभक्ति से ओतप्रोत रहेंगे तो आपको लक्ष्य प्राप्ति के लिए उतना संघर्ष नहीं करना पड़ेगा’.

* ‘युवाओं की शक्ति से ही समाज में बदलाव आता है. आइये, अपने सपनों को साकार करने के लिए एक साथ कदम बढ़ाएं.’

* ‘युवाओं का उत्साह और ऊर्जा दुनिया को नई दिशा देती है. इस अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर, हम सभी की सामूहिक शक्ति का जश्न मनाते हैं’

* ‘युवाओं की आवाज़ को सुनना, उनके सपनों को साकार करना, और उनकी आशाओं को संजीवनी देना, यही समाज की सच्ची प्रगति है.’

* ‘जब युवा उठ खड़े होते हैं, तो दुनिया में असीम संभावनाएं जन्म लेती हैं. यह उनका समय है चमकने का.’

* ‘युवाओं की सृजनात्मकता और समर्पण से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन आ सकता है. आज का दिन युवाओं को प्रेरित करने का है.’

* ‘युवाओं उठो और जागो क्योंकि मन में निराशा लाने से रात का अंधेरा नहीं छंटेगा’.

* ‘समय को बर्बाद न करें, समय आपको आपका यौवन नहीं लौटाएगा’.

*  ‘आप जब तक देश के लिए फिर से मर-मिटने को तैयार नहीं होंगे, जैसे आपके पूर्वजों ने किया था, तब तक आप देश में कोई बदलाव नहीं ला सकते.’