International Women's Day 2025 Messages: हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे! इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, Facebook Greetings के जरिए व्यक्त करें महिलाओं के प्रति सम्मान

दुनिया भर की महिलाओं के लिए 8 मार्च का दिन काफी अहमियत रखता है, क्योंकि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे के इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर करके महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर कर सकते हैं.

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

International Women's Day 2025 Messages in Hindi: इसमें कोई दो राय नहीं है कि महिलाएं दुनिया की आधी आबादी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. आधुनिकता के इस दौर में किसी भी मामले में महिलाएं पुरुषों से न तो कम हैं और न ही उनसे पीछे हैं. यहां यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि समाज की प्रगति में जितना बड़ा योगदान पुरुषों का है, उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका महिलाओं की रही है. बावजूद इसके कई जगहों पर आज भी महिलाओं को पुरुषों के समान अवसर नहीं मिल पाता है और न ही उनके बराबर सम्मान व अधिकार मिलता है. ऐसे में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है. बता दें कि सन 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को पहली बार 8 मार्च को मनाया था, तब से हर साल इस दिवस को 8 मार्च के दिन मनाया जाता है.

दुनिया भर की महिलाओं के लिए 8 मार्च का दिन काफी अहमियत रखता है, क्योंकि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए इस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी इंटरनेशनल विमेंस डे सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे के इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर करके महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर कर सकते हैं.

1- नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एक मात्र आस हो,
हर जान की तुम ही तो आधार हो,
नफरत की दुनिया में तुम ही तो प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्व को संभालो,
केवल एक दिन ही नहीं,
हर दिन के लिए तुम खास हो.
हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2- नारी एक मां है उसकी पूजा करो,
नारी एक बहन है उससे स्नेह करो,
नारी एक भाभी है उसका आदर करो,
नारी एक पत्नी है उससे प्रेम करो,
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.
हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3- मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो,
नमन है उन सब नारियों को,
जीवन के हर मोड़ पर, हमारा साथ देती है जो.
हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर एक 'स्त्री' अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए.
हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5- तुम चहकती रहो, तुम महकती रहो,
तुम प्रेरणा बनकर, चमकती रहो,
कभी बेटी बनकर, कभी बहन बनकर,
कभी प्रेमिका तो कभी पत्नी बनकर,
खुशियों की बारिश करती रहो,
जीवन के इस लंबे सफर में,
मां बनकर मार्गदर्शन करती रहो...
हैप्पी इंटरनेशनल विमेंस डे

इंटरनेशनल विमेंस डे 2025 (Photo Credits: File Image)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई जगहों पर बैंगनी रंग देखने को मिलता है, जिसका इस दिवस से खास संबंध बताया जाता है. कहा जाता है कि महिलाओं को वोट का अधिकार दिलाने के लिए मताधिकार आंदोलन की शुरुआत 20वीं शताब्दी में की गई थी. इस आंदोलन ने अपने रंगों के रूप में बैंगनी, सफेद और हरे रंग का इस्तेमाल किया था. इन तीन रंगों में बैंगनी को गरिमा, सफेद को पवित्रता और हरे रंग को आशा का प्रतीक माना गया. बैंगनी रंग को फेमिनिस्ट मूवमेंट्स द्वारा अपनाया गया है, जिसका प्रयोग महिलाओं ने अपनी शक्ति और महत्वकांक्षा का प्रदर्शन करने के लिए किया, इसलिए बैंगनी कलर से महिला दिवस का खास कनेक्शन बताया जाता है.

Share Now

\