International Men’s Day 2022 Wishes in Hindi: जिस तरह से महिलाओं के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जाता है, ठीक उसी तरह से हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) मनाया जाता है. पुरुष दिवस (Men's Day) को मनाने का उद्देश्य पुरुषो के स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और आदर्श पुरुषों के बारे में दुनिया को बताना है. इस दिवस को 1960 से मनाया जा रहा है, जो पुरुषों की उपलब्धियों का उत्सव मनाने का खास दिन है. इसके साथ ही इस दिन समाज, परिवार, विवाह और बच्चों की देखभाल में पुरुषों के सहयोग पर बात की जाती है. इस दिन हर कोई अपने जीवन से सबसे महत्वपूर्ण पुरुषों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करता है.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस यानी इंटरनेशनल मेन्स डे पर पुरुषों को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स और सरप्राइज का सहारा लिया जाता है. इसके अलावा प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें बताया जाता है कि वो हमारे जीवन में कितना मायने रखते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- मर्द को दर्द नहीं होता,
कहावत को सच मान कर,
ताउम्र अपना दर्द छुपाता है,
वो भी पुरुष ही होता है...
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
2- पुरुष दिवस की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए,
आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष,
इसी कामना के साथ,
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
3- जिंदगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
4- दिए जलते और जगमगाते रहें,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
5- हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं
भले ही ऐसा कहा जाता है कि भारत पुरुष प्रधान देश है, लेकिन आज पुरुष भी कम बेचारे नहीं रह गए हैं. पुरुषों को भी कई तरह की समस्याओं से आए दिन जूझना पड़ता है. हमारे देश में समाज रुपी सिस्टम को सही तरीके से चलाने के लिए महिला हो या पुरुष या फिर कोई अन्य वर्ग, यहां सबसे जरूरी है कि किसी को भी भेदभाव का सामना न करना पड़े. अगर महिला और पुरुष को समानता के पैमाने पर रखना है तो महिला दिवस की तरह पुरुष दिवस भी उतने ही जोश और उत्साह से मनाना चाहिए.