International Children's Day 2020 Wishes: अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर इन प्यारे हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

International Children's Day 2020 Wishes In Hindi: 1 जून को वार्षिक अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस मनाया जाता है. दरअसल, स्विटजरलैंड (Switzerland) के जिनेवा (Geneva) में बच्चों के कल्याण के लिए आयोजित विश्व सम्मेलन में 1 जून 1925 को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस (International Children’s Day) घोषित किया गया था. यह दिवस आमतौर पर बच्चों के अधिकारों और उनकी भलाई के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए समर्पित है. इसी की तरह हर साल 20 नवंबर को यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे (Universal Children’s Day) मनाया जाता है, जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1954 में कई गई थी और इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देना है. हालांकि कई देशों में अलग-अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस यानी इंटरनेशनल चिल्ड्रन डे विशेष रूप से बच्चों के लिए डिजाइन किए गए विभिन्न कार्यों और घटनाओं का गवाह है. इस खास अवसर पर आप भी अपने बचपन को फिर से ताजा कर सकते हैं. साथ ही इन प्यारे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए अपने दोस्तों और करीबियों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मां की कहानी थी,

परियों का फसाना था,

बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

2- रोने की वजह ना थी,

ना हंसने का बहाना था,

क्यों हो गए हम इतने बड़े,

इससे अच्छा तो बचपन हमारा था.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- खबर ना होती कुछ सुबह की,

ना कोई शाम का ठिकाना था,

थक हार के आना स्कूल से,

पर खेलने तो जरूर जाना था.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: बाल दिवस भारत 2019 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Photo SMS, GIF Images, HD Wallpapers को भेजकर दें Children's Day की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- बचपन है ऐसा खजाना,

आता है ना जो दोबारा,

मुश्किल है इसको भुलाना,

वो खेलना, कूदना और खाना,

मौज-मस्ती में बलखाना.

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देता है और उनकी वकालत करता है. इंटरनेशनल चिल्ड्रन डे उन कानूनों पर ध्यान केंद्रित करता है जो बच्चों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर सकते हैं. यह दिवस दुनिया भर के बच्चों द्वारा सामना किए गए विभिन्न मुद्दों पर भी प्रकाश डालता है. इस दिन दुनिया भर में बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.