India Republic Day 2020: Google ने भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस पर देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला Doodle बनाया है, जो विविध राष्ट्रों को एकजुट करने के लिए प्रेरित करता है. इस डूडल में ताजमहल और इंडिया गेट जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थलों से लेकर इसके राष्ट्रीय पक्षी (भारतीय मोर), शास्त्रीय कलाओं, वस्त्रों और नृत्यों इस डूडल में दिखाया गया है. इस डूडल में भारत की अनेकता में एकता दर्शाई गई है, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. इस गूगल डूडल को सिंगापुर स्थित आर्टिस्ट मेरू सेठ (Meroo Seth) द्वारा बनाया गया है.
सात दशक पहले 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ था. अंग्रेजों से 'पूर्ण स्वराज' (पूर्ण स्वतंत्रता) प्राप्त करने का संकल्प लेते हुए लोग 1930 से 1947 तक प्रत्येक 26 जनवरी को 'पूर्ण स्वराज दिवस' मनाते रहे थे. 1950 में भारत ने संविधान लागू करने के बाद देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाने लगा. दिल्ली में गणतंत्र दिवस के परेड में आज ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोलसनारो (Jair Bolsonaro) मुख्य अतिथि होंगे. इस परेड में भारत अपना 71 वां गणतंत्र दिवस 90 मिनट के प्रदर्शन के साथ राष्ट्र की सैन्य क्षमता, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक-आर्थिक प्रगति पर केंद्रित होगा.
यह भी पढ़ें: Google ने रंगीन झिल मिलाती लाइट्स से लिपटा हुआ एनिमेटेड Doodle बनाकर दी क्रिसमस की बधाई
गणतंत्र दिवस परेड समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ शुरू होगा, जहां वह उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे जो देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए.गणतंत्र दिवस पर पिछले साल के डूडल में, कलाकार रेशिदेव आरके (Reshidev RK) द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसमें देश के प्रतिष्ठित स्मारकों और विरासत के प्रदर्शन के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन भी था.