Independence Day 2023 Quotes in Hindi: आज (15 अगस्त 2023) हमारे देश की आजादी के 76 साल पूरे हो चुके हैं और भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. भारत को यह आजादी न जाने कितने ही वीर स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) और वीर सपूतों के प्राणों के बलिदान के बाद मिली है. करीब 200 सालों तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजाद हुआ था, इसलिए यह दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है. ब्रिटिश हुकूमत (British Government) को जड़ से उखाड़ फेंके के लिए हमारे देश के वीर सेनानियों ने अपने प्राणों को बलिदान दिया था, यह उनके त्याग, बलिदान और कड़े संघर्षों का नतीजा है कि आज हम सभी भारतवासी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई क्रांतिकारियों ने क्रांतिकारी नारे बुलंद किए थे, जो आज भी युवाओं के दिलो में देशभक्ति का अलख जगाने का काम करते हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर देश के इन क्रांतिकारी वीरों के नारों को न याद किया जाए, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन 10 वीर स्वतंत्रता सेनानियों के इन क्रांतिकारी विचारों को अपनों संग शेयर करके धूमधाम से आजादी का जश्न मना सकते हैं.
1- आजादी किसी भी कीमत पर प्रिय नहीं होती, यह जीवन की सांस है. एक आदमी जीने के लिए क्या नहीं भुगतान करेगा.
-महात्मा गांधी

2- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.
-सुभाष चंद्र बोस

3- अगर आपके लहू में रोष नहीं है तो ये पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है. ऐसी जवानी का क्या मतलब, अगर वो मातृभूमि के काम ना आए.
-चंद्रशेखर आजाद

4- स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा.
-बाल गंगाधर तिलक

5- जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक कानून द्वारा जो भी स्वतंत्रता प्रदान की जाती है, उसका कोई लाभ नहीं है.
-बी.आर. आंबेडकर

6- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है.
- राम प्रसाद बिस्मिल

7- वंदे मातरम्
- बंकिम चंद्र चटर्जी

8- सत्यमेव जयते
- पंडित मदन मोहन मालवीय

9- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
- मोहम्मद इकबाल

10- इंकलाब जिंदाबाद
- भगत सिंह

दरअसल, देश के स्वाधीनता संग्राम में शामिल वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह करते हुए आजादी के लिए नारे बुलंद किए थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, अश्फाक उल्ला खान, लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल और पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे शूर वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी नारे बुलंद किए थे और देशवासियों को इस संग्राम के लिए प्रेरित किया था. यही वजह है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी वीर सपूतों के बलिदान को याद किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.













QuickLY