Independence Day 2023 Messages: स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई! शेयर करें देशभक्ति वाले ये हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Shayaris
स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Independence Day 2023 Messages in Hindi: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त (15th August) का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन सन 1947 को भारत ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजाद हुआ था. यही वो महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिन है, जब भारत से अंग्रेजी हुकूमत का अंत हुआ था और स्वतंत्र भारत की स्थापना हुई थी. हालांकि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहली बार सन 1857 में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और मंगल पांडे जैसे वीरों के नेतृत्व में विद्रोह शुरु हुआ था, भले ही यह विद्रोह असफल रहा, लेकिन इस विद्रोह ने अंग्रेजी शासन की नींव हिलाकर रख दी थी. 1857 के विद्रोह के बाद भारत के कई वीर सपूतों ने स्वराज के लिए अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की. आखिरकार वीरों के त्याग, बलिदान और आंदोलनों की बदौलत भारत को दो भागों में बंटकर आजादी मिली. 14 अगस्त 1947 को भारत से अलग होकर पाकिस्तान आजाद हुआ तो उसके ठीक एक दिन बाद 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी से पूरी तरह से आजाद हो गया.

स्वतंत्रता दिवस पर हर भारतीय तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आता है और हर कोई राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलाम करता है. इस दिन हर तरफ देशभक्ति के तराने सुनाई देते हैं और हर कोई इस दिन की बधाई देता है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर देशभक्ति की भावना वाले इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और शायरी को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- चलो फिर से खुद को जगाते हैं,

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,

सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का,

ऐसे शहीदों के लिए सब सर झुकाते हैं.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,

जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,

इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई मगर,

वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,

नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई,

लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,

वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,

अखंड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 100 साल ईस्ट इंडिया कंपनी और 100 साल के ब्रिटिश क्राउन को मिलाकर अंग्रेजों ने भारत पर कुल 200 सालों तक राज किया. ऐसे में अंग्रेजों की हुकूमत को खत्म करने और गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हमारे देश के कई वीरों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. उनके त्याग, समपर्ण और बलिदान की वजह से भारत आजाद हुआ. इस साल भारत की आजादी (Independence Day) के 76 साल पूरे हो चुके हैं और देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना जा रहा है.