Independence Day 2019 Wishes And Messages: 15 अगस्त पर भेजें ये Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, SMS, GIF, Quotes, Wallpapers भेजें और दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

जश्न देश की आजादी का हो और आज की इस डिजिटल दुनिया में कोई किसी को फोन के लिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई न दे, ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, इस खास अवसर पर हर कोई अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को मोबाइल फोन के जरिए देशभक्ति की भावना से भरे हुए शानदार मैसेजेस को वॉट्सऐप, फेसबुक, एसएमएस के जरिए भेजकर बधाई देता है.

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Independence Day 2019: 15 अगस्त (15th August) का दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. करीब 200 सालों तक गुलामी की बेड़ियों में जकड़े रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस बार भारत 73वां स्वतंत्रता (73rd Independence Day) दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न देश के हर हिस्से में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन हर कोई हिंदुस्तानी होने पर गर्व महसूस करता है और देश की आन-बान और शान कहे जाने वाले तिरंगे (Tiranga) को सलामी देता है. इस दिन देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) को याद किया जाता है.

जश्न देश की आजादी का हो और आज की इस डिजिटल दुनिया में कोई किसी को फोन के लिए स्वतंत्रता दिवस की बधाई न दे, ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, इस खास अवसर पर हर कोई अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को मोबाइल फोन के जरिए देशभक्ति की भावना से भरे हुए शानदार मैसेजेस को वॉट्सऐप, फेसबुक, एसएमएस के जरिए भेजकर बधाई देता है. इस खास अवसर के लिए हम भी आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, SMS, GIF, Quotes और Wallpapers जिन्हें आप भेज सकते हैं.

1- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत इस मुल्क की,

कभी सरहद पर चल कर देख लेना.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019 Messages: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर भेजें देशभक्ति वाले ये शानदार Wishes, WhatsApp Stickers Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIF और दें शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- अपनी आजादी हम कभी छिनने नहीं देंगे,

तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे,

कोई आंख भी उठाएगा हिंदुस्तान की तरफ,

उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019 Wishes: स्वतंत्रता दिवस पर ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Messages, SMS, GIF, Wallpapers और Quotes भेजकर सभी के साथ मनाएं आजादी का जश्न

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,

भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,

कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- मैं मुस्लिम हूं...तू हिन्दू है, पर हैं दोनों इंसान,

ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं और तू पढ़ ले कुरान,

इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,

है मेरा बस एक ही अरमान,

एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Independence Day 2019 Recipe: स्वतंत्रता दिवस पर जरूर बनाएं ये 5 लाजवाब तिरंगा पकवान, रेसिपी जानने के लिए देखें वीडियो

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

6- देशभक्तों से ही देश की शान है,

देशभक्तों से ही देश का मान है,

हम उस देश के फूल हैं यारों,

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण करते हैं और देश की जनता को संबोधित करते हैं. इस खास अवसर पर दिल्ली में सेनाओं द्वारा परेड और झाकियां निकाली जाती है. इसके अलावा देश के कोने-कोने में स्थित स्कूल, कॉलेजों, ऑफिसों और विभिन्न संस्थानों को तिरंगे से सजाया जाता है और स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है.

Share Now

Tags

15 अगस्त 15 अगस्त 2019 15th August 15th August 2019 73rd Independence Day 73rd Indian Independence Day 73वां स्वतंत्रता दिवस festivals and events Happy Independence Day Happy Independence Day 2019 Happy Independence Day Greetings Happy Independence Day Messages Happy Independence Day Wishes independence day Independence Day 2019 Independence Day 2019 Wishes Independence Day 2019 Wishes And Messages Independence Day Hindi Messages Independence Day Hindi Wishes Independence Day Images Independence Day Messages Independence Day Wallpapers India Independence Day 2019 स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस 2019 स्वतंत्रता दिवस 2019 मैसेजेस स्वतंत्रता दिवस एसएमएस स्वतंत्रता दिवस की बधाई स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस कोट्स स्वतंत्रता दिवस ग्रीटिंग्स स्वतंत्रता दिवस मैसेजेस स्वतंत्रता दिवस विशेज स्वतंत्रता दिवस विशेज और मैसेजेस स्वतंत्रता दिवस वॉलपेपर्स स्वतंत्रता दिवस शायरी हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2019

\