Holi 2021: होलिका-दहन के दिन कुछ ऐसा करें ये काम, सारी समस्याओं का होगा समाधान
सनातन धर्म में होलिका-दहन का दिन होलिका दहन का स्थल, उसकी राख (भभूत) इत्यादि का विशेष महत्व बताया गया है. अगर आप जीवन में किसी तरह की समस्याओं अथवा पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं, कोई परेशान कर रहा है, आपका उधारी नहीं लौटा रहा है, घर में नकारात्मक शक्तियों ने डेरा बना रखा है, नौकरी नहीं मिल रही हो अथवा नौकरी या व्यवसाय में किसी तरह की समस्या आ रही है तो निम्न टोटके करके देखें.
होलिका-दहन 2021: सनातन धर्म में होलिका-दहन (Holika Dahan) का दिन होलिका दहन का स्थल, उसकी राख (भभूत) इत्यादि का विशेष महत्व बताया गया है. अगर आप जीवन में किसी तरह की समस्याओं अथवा पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं, कोई परेशान कर रहा है, आपका उधारी नहीं लौटा रहा है, घर में नकारात्मक शक्तियों (Negative Powers) ने डेरा बना रखा है, नौकरी नहीं मिल रही हो अथवा नौकरी या व्यवसाय में किसी तरह की समस्या आ रही है तो निम्न टोटके करके देखें. आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा. माता लक्ष्मी एवं विष्णु जी की विशेष कृपा आप पर बरसेगी, तो आइये जानें क्या करना है आपको.
* विवाह के योग नहीं बन रहे हों तो होलिका-दहन के दिन पान के एक ताजे पत्ते पर खड़ी सुपारी एवं एक खड़ी हल्दी रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें, और बिना पीछे देखें घर वापस आ जायें. ध्यान रहे कि ऐसा करते वक्त कोई आपको टोके नहीं.
* कपूर और कंडे जलाकर दफ्तर अथवा व्यवसाय के स्थान का नजर उतारें और उसे जलती होलिका में अर्पित करने से भी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
* ज्योतिषियों का कहना है कि होलिका-दहन की रात प्रज्जवलित अग्नि में जटा वाला नारियल अर्पित करने से नौकरी में आ रहे व्यवधान दूर होंगे, तरक्की भी होगी.
* लंबे समय से बीमारियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो होलिका दहन के अवशेष (थोड़ी सी राख) को मरीज के कमरे में बिस्तर के नीचे छिड़कने से किसी भी रोग-शोक से मुक्ति मिलती है. यह भी पढ़ें : Holi 2021: वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में होली पर उमड़ी लोगों की भीड़, उत्साह से मना रहे हैं रंगों का त्योहार, देखें वीडियो
* होलिका-दहन के दिन सुबह स्नान से पूर्व बदन में उबटन लगाकर उसके अवशेष को एक बर्तन में रखें. इसी दिन सूर्यास्त के पश्चात कंडे जलाकर उसके धुएं से घर का नजर उतारें और इसे उबटन के अवशेष के साथ मिलाकर होलिका दहन की अग्नि को समर्पित कर दें, ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर सकेंगी.
* स्कूल की परीक्षा, नई नौकरी के लिए इंटरव्यू (Interview) अथवा व्यवसाय शुरु करने जा रहे हैं तो एक पानी वाला एक नारियल और सुपारी पान के पते पर रखकर होलिका दहन के अग्नि में अर्पित कर दें, सफलता अवश्य मिलेगी.
* अगर कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही है तो होलिका-दहन के समय नर्सिंह स्तोत्र का पाठ करें, माता लक्ष्मी की कृपा से कर्ज का बोझ जल्दी उतर जायेगा.
* घर में अशांति, बीमारियां इत्यादि से छुटकारा पाने के लिए एक मुट्ठी जौ का आटा होलिका दहन में चढ़ाएं और ईश्वर से कामना करें कि आपकी सारी समस्याएं खत्म हों.
* होलिका दहन की राख जिसे भभूत के समान माना जाता है, उसे चुटकी भर लेकर एक लाल रंग के कपड़े के टुकड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण होगा. पैसों की बचत कर सकेंगे.
* पति-पत्नी के बीच खटास हो, अथवा दांपत्य जीवन किसी तरह की समस्या से संकट में हो तो होली की रात घर के भीतर उत्तर दिशा में स्वच्छ जमीन पर एक सफेद कपड़े के टुकड़े पर हरी मूंग, चने की दाल, खड़े चावल, गेहूं, लाल मसूर, काला उड़द एवं तिल (थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर) नवग्रह बनायें और उस पर नवग्रह यंत्र रखकर उस पर केसर का तिलक करें. इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर पूजा करें. उपयुक्त अन्न पीपल के पेड़ के नीचे रख दें, सारी समस्याओं से निजात मिल जायेगी.
* किसी को बुरी नजर लग गई हो, और तमाम प्रयास के बाद भी नहीं उतर रही है तो गाय के गोबर में जौ के कुछ दाने एवं कुश रखकर उससे एक छोटा कंडा बनाकर सुखा लें, अब इसे घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. बुरी शक्तियां तुरंत घर से बाहर हो जायेंगी. सारे संकट का समाधान हो जायेगा.
* होली की रात होलिका दहन होते समय उसके सामने बैठकर 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' के मंत्र का 11 अथवा 21 बार जाप करें, लक्ष्मी की विशेष कृपा से रुका हुआ अथवा अन्य स्त्रोत से धन की प्राप्ति होगी.
* कहीं किसी के पास आपका धन फंसा हुआ है और वह वापस नहीं कर रहा है तो होलिका दहन के दिन होलिका दहन वाले स्थल पर अनार की लकड़ी के डंडी से अपनी रकम वापस दिलाने की प्रार्थना करते हुए उधार लेने वाले का नाम लिखकर उस पर हरा गुलाल छिड़क दें. आपका रुका हुआ अथवा उधारी का पैसा तुरंत प्राप्त हो जायेगा.