Holi Abroad 2023: भारत ही नहीं विदेशों में भी होती है होली की ठिठोली! जानें सात समंदर पार की होली!
Holi | Photo: IANS

Holi Abroad 2023: होली (Holi) हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण एवं मस्ती भरा पर्व है, जिसका हर भारतीय बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं. विभिन्न धर्म एवं परंपराओं वाले भारत में होली मनाने के ढंग भी कम निराले नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि रंगों का यह पर्व केवल भारत में मनाया जाता है. विदेशों में भी रंगों की होली जैसे मिलते-जुलते पर्व मनाये जाते हैं, फर्क यही है कि इनके नाम, रीति-रिवाज एवं कथाएं भी भिन्न-भिन्न होते हैं, हालांकि कई जगहों पर होली की ही धूम उस देश के अन्य त्योहारों को फीका भी बनाती है. अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड आदि के अप्रवासी भारतीय विदेशी धरती पर भी होली की मस्ती में कमी नहीं आने देते. लेकिन यहां हम बतायेंगे कि विदेशों में किन-किन जगहों पर होली का पर्व किन-किन नामों एवं रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है. जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. यह भी पढ़ें: Holi 2023: होलिका दहन 6 मार्च को है या 7? यहां देखें अपने शहर के अनुसार सही मुहूर्त और दिन

अमेरिका का होबो पर्व

अमेरिका में होली जैसा ही एक मस्ती और ठिठोली वाला पर्व मनाया जाता है. इसे होबो के नाम से जाना जाता है. यह पर्व प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिन लोग मस्ती भरे ऊलजलूल ड्रेस पहनकर उल्टी-सीधी हरकतें करते हैं. इस दिन जो जितना मस्ती करता है, उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है.

नेपाल में लोला

भारत में शायद ही ऐसा कोई हिंदू त्योहार होगा, जो पड़ोसी देश नेपाल में नहीं मनाया जाता है. नेपाल में होली के अवसर पर काठमांडू में एक सप्ताह के लिए प्राचीन दरबार और नारायणहिटी दरबार में बांस का स्तंभ गाड़कर आधिकारिक रूप से होली के आगमन की सूचना दी जाती है. यहां होली पर एक दूसरे पर पोला फेंकने का रिवाज खूब है. वहां रंग वाले पानी से भरे गुब्बारे के पोला कहा जाता है.

म्यांमार की मेकांग

भारत के एक अन्य पड़ोसी देश म्यांमार में मेकांग के नाम से रंगों एवं पानी का त्योहार मनाया जाता है. इसे थिंग यान के नाम से भी जाना जाता है. म्यांमार के नववर्ष पर मेकांग का पर्व मनाया जाता है. इस पर्व पर क्या लड़के क्या लड़कियां देश के सभी लोग हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं, लोग एक दूसरे पर रंग और पानी की बौछार फेंकते हैं.

बेल्जियम की होली

बेल्जियम में भी कुछ स्थानों पर होली जैसा उत्सव मनाया जाता है. लोग उत्साह पूर्वक हंसी-खुशी से पर्व पर पुराने जूते जलाते हैं. फिर हंसी-मजाक और ठिठोली करते हैं, जो लोग इस उत्सव में शामिल होने से बचने की कोशिश करते हैं, उनके मुंह पर रंग लगाकर गधा बनाया जाता है और उसका जुलूस पूरे मोहल्ले में निकाला जाता है.

मॉरीशस की होली

मॉरीशस में मूल भारतीयों की सर्वाधिक संख्या है. यहां तो बसंत पंचमी से ही होली का पर्व शुरू हो जाता है, जो पूरे 40 दिन तक चलता है. होली के दिन फगुआ गाया जाता है और होलिका-दहन की परंपरा भी निभाई जाती है.

चीन का च्वेजे

चीन में नववर्ष पर च्वेजे नामक एक त्योहार मनाया जाता है, जो काफी कुछ भारत के होली जैसा होता है. लगातार 15 दिनों तक मनाए जाने वाले च्वेजे पर्व पर लोग आग पर चलते हैं. एक दूसरे पर पानी की बौछार फेंकते हैं और खूब नाचते गाते हैं. इस दिन युवक युवतियां नये-नये खूबसूरत परिधान पहन कर एक दूसरे को च्वेजे की शुभकामनाएं देते हैं, जैसे भारत में होली की शाम होली-मिलन समारोह मनाया जाता है.

न्यूजीलैंड का वानाका

न्यूजीलैंड में वानाका नामक एक उत्‍सव पूरे छह दिन मनाया जाता है. न्यूजीलैंड के विभिन्न शहरों में प्रत्येक वर्ष यह पर्व मनाया जाता है. पर्व के दिन एक विशाल पार्क में शहर के लड़के-लड़कियां, बच्चे-वृद्ध, एवं महिलाएं एकत्र होते हैं. यहां एक दूसरे के शरीर पर पेंटिंग बनाई जाती है. इस प्रतियोगिता में जिसकी पेंटिंग सबसे अलग और विशेष होती है, उसे पुरस्कृत किया जाता है. इसके बाद इसी पार्क में पूरी रात नाच-गाने का कार्यक्रम भी होता है.

इंग्लैंड में गाइ फॉक्स

इंग्लैंड में प्रत्येक वर्ष 5 नवंबर के दिन गाइ फॉक्स नामक पर्व मनाया जाता है, यह काफी कुछ होलिका-दहन जैसा होता है. इस दिन लोग फॉक्स का पुतला बनाकर जलाते हैं. इसके साथ ही लोग एक दूसरे को भिन्न रंग भेंट कर कामना करते हैं कि उनके जीवन में भी रंगों की बहार आये. जिस समय भारत में होली मनाई जाती है, उसी समय इंग्लैंड में भी यह रंगोत्सव मनाते हैं.