कैलेंडर 2019 फ्री PDF Download: यहां देखें दृग पंचांग, कालनिर्णय और लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग के अनुसार नए साल के उपवास, छुट्टियां
देखते ही देखते साल 2018 ख़त्म होनेवाला है और 2019 की शुरुआत होनेवाली है. हर व्यक्ति अपने सारे काम शुभ मुहूर्त देखकर करना चाहता है अपनी तरक्की के लिए, ताकि वो जो भी व्यापार करे उसे उसमें लाभ ही मिले. साल 2019 की शुरुआत बहुत ही शुभ होगी क्योंकि...
हिंदू कैलेंडर पंचांग (Hindu Celendar Panchang 2019): देखते ही देखते साल 2018 ख़त्म होने वाला है और 2019 कि शुरुआत होने वाली है. हर व्यक्ति अपने सारे काम शुभ मुहूर्त देखकर करना चाहता है अपनी तरक्की के लिए, ताकि वो जो भी व्यापार करे उसे उसमें लाभ ही मिले. साल 2019 की शुरुआत बहुत ही शुभ होगी क्योंकि 1 जनवरी 2019 को सफला एकादशी है. एकादशी के व्रत को सभी व्रतों से श्रेष्ठ माना जाता है, और ऐसे में सफला एकादशी के साथ साल की शुरुआत होना बहुत ही शुभ संकेत है. इस दिन व्रत रखने से और नए काम की शुरुआत करने से लाभ होता है.
हमने आपको छुट्टियों, त्योहारों,और शुभ मुहूर्त की जानकारी कालनिर्णय, लाला रामस्वरुप नारायण और दृग पंचांग के अनुसार दी है. हिंदू कैलेंडर में कालनिर्णय, लाला रामस्वरुप नारायण और दृग पंचांग को बहुत माना जाता है. शुभ कार्य, पूजा पाठ, या व्रत के लिए ज्यादातर इन्ही कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. (लाला रामस्वरुप नारायण कैलेंडर 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें)
वैसे तो नए साल पर बाज़ार में नए कैलेंडर आ जाते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो त्योहारों की जानकारी के लिए अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आपको साल भर के हर त्योहार और विशेष दिन कि जानकारी लेनी हो तो यहां पढ़ें.
आइए आपको बताते हैं साल 2019 में कौन सा त्योहार कब पड़ रहा है?
सालभर हर किसी को त्योहार का इंतज़ार रहता है, क्योंकि इन्ही विशेष त्योहारों के माध्यम से पूजा पाठ से लेकर नए कामों की शुरुआत करते हैं. क्योंकि हिंदू मान्यता के अनुसार शुभ मुहूर्त और विशेष दिन व्रत रखना बेहद फलदायक होता है.