Hartalika Teej 2022 Messages: हैप्पी हरतालिका तीज! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings और Photo SMS

हरतालिका तीज का व्रत बिना जल के किया जाता है, इसलिए व्रत के दौरान महिलाएं जल ग्रहण नहीं करती हैं. साथ ही इस व्रत के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाता है. इस दिन महिलाएं एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई भी देती हैं. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को सखी-सहेलियों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी हरतालिका तीज कह सकते हैं.

Hartalika Teej 2022 Messages: हैप्पी हरतालिका तीज! सखी-सहेलियों संग शेयर करें ये WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings और Photo SMS
हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

Hartalika Teej 2022 Messages in Hindi: हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन सुहागन महिलाएं (Married Women) अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन और सुख-समृद्धि की कामना से निर्जल व्रत रखती हैं. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं बिना कुछ खाए-पिए निर्जल रहकर भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) का पूजन करती हैं. हरतालिका तीज के व्रत (Hartalika Teej Vrat) को अन्य व्रतों में सबसे कठिन माना जाता है. आज यानी 30 अगस्त 2022 को देशभर की सुहागन महिलाएं हरतालिका तीज का पर्व मना रही हैं, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत का पालन सुहागन महिलाओं के साथ-साथ मनचाहे वर की कामना करने वाली कुंवारी कन्याएं भी करती हैं. इस दिन नए वस्त्र धारण करके, हाथों में मेहंदी लगाकर, सोलह श्रृंगार करके महिलाएं बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और फिर शिव-पार्वती का पूजन करती हैं.

हरतालिका तीज का व्रत बिना जल के किया जाता है, इसलिए व्रत के दौरान महिलाएं जल ग्रहण नहीं करती हैं. इसके साथ ही इस व्रत के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाता है. इस दिन महिलाएं एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई भी देती हैं. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को सखी-सहेलियों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी हरतालिका तीज कह सकते हैं.

1- ये हरतालिका तीज,

आपके लिए खुशियां लेकर आए,

आपके दांपत्य जीवन में,

नई उमंग और बहारें लाए...

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

2- तीज का त्यौहार है मधुर प्यार का,

सच्‍ची श्रद्धा और विश्वास का,

बिछिया पैरों में हो, माथे पर हो बिंदिया,

हर जन्म में मिले मुझे ऐसा पिया.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हरतालिका तीज पर मांगो,

शिव जी से अखंड सुहाग का वरदान,

शिव रखेंगे तुम्‍हारी मांग का सम्‍मान,

देंगे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद...

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

4- आपका तप रंग लाए,

शिव-पार्वती अपना आर्शीवाद बरसाएं,

आप के घर खुशहाली आए,

आप पिया का ढेर सारा प्यार पाएं.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

5- माथे पर बिंदिया,

मांग में सुहाग की निशानी हो,

हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहंदी,

हाथों में लाल रंग का चूड़ा हो,

चुनरी रहे हमेशा लाल,

होंठों पर मुस्कान हो,

आप पर मां पार्वती और,

भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो.

हैप्पी हरतालिका तीज

हरतालिका तीज 2022 (Photo Credits: File Image)

अगर आप हरतालिका तीज का व्रत कर रही  हैं तो सुबह जल्दी उठकर स्नान से निवृत्त होने के बाद आपको साफ कपड़े पहनने चाहिए. उसके बाद पूजा स्थल की साफ-सफाई कर, हाथ में फूल व जल लेकर हरतालिका तीज व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद सुबह के समय पूजा मुहूर्त के अनुसार पूजा करें, फिर मिट्टी से शिवलिंग, माता पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. शाम के समय प्रदोष काल में गणेश जी का ध्यान करें, फिर भगवान शिव को भांग, धतूरा, बेलपत्र, सफेद चंदन, सफेद फूल, फल इत्यादि अर्पित उनका पूजन करें. पूजन के दौरान माता पार्वती को चुनरी और सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. इस व्रत की कथा पढ़ें या सुने और आखिर में शिव-पार्वती की आरती उतारें.


संबंधित खबरें

Slap Day 2025 Greetings: स्लैप डे पर शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और GIF Images

Valentine’s Day 2025 Greetings: वैलेंटाइन डे के इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, Photo SMS, GIF Images और HD Wallpapers के जरिए दें बधाई

Valentine’s Day 2024 Messages: हैप्पी वैलेंटाइन डे! अपने प्यार के साथ शेयर करें ये रोमांटिक हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS

Shab-e-Barat 2025 Wishes: इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers और Shayaris के जरिए दें शब-ए-बारात की मुबारकबाद!

\