Hariyali Teej 2024 Messages: हैप्पी हरियाली तीज! शेयर करें ये शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और HD Images

हरियाली तीज के त्योहार को उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसे पंजाब में तीयां और राजस्थान में सिंगारा तीज के नाम से भी जाना जाता है. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती हैं. इसके साथ ही इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को भेजकर हैप्पी हरियाली तीज विश कर सकते हैं.

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

Hariyali Teej 2024 Messages in Hindi: अखंड सौभाग्य के पर्वों में हरियाली तीज (Hariyali Teej) के त्योहार को सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को मनाई जा रही है, जिसे श्रावणी तीज (Shravani Teej), छोटी तीज (Chhoti Teej), मधुश्रवा तीज (Madhushrava Teej) जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं मनचाहे वर की कामना इस व्रत को करती हैं. यह पर्व विवाहित हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ के समान ही महत्व रखता है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती की कठिन तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, इसलिए यह पर्व माता पार्वती और भगवान शिव के मिलन को समर्पित है.

हरियाली तीज के त्योहार को उत्तर भारतीय राज्यों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसे पंजाब में तीयां और राजस्थान में सिंगारा तीज के नाम से भी जाना जाता है. महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती हैं. इसके साथ ही इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एचडी इमेजेस को भेजकर हैप्पी हरियाली तीज विश कर सकते हैं.

1- प्यार, उमंग और,
हरियाली तीज का खास एहसास,
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार.
हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

2- हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारों झूले आओ,
आज तीज का है त्यौहार.
हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

3- फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आप सबको मुबारक,
यह प्यारा तीज का त्यौहार.
हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

4- बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली,
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,
हर कर आपकी सब परेशानी.
हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाए हरियाली तीज.
हैप्पी हरियाली तीज

हरियाली तीज 2024 (Photo Credits: File Image)

हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने ससुराल वालों से पारंपरिक कपड़े, चूड़ियां, मेहंदी, सिंदूर और मिठाई जैसे उपहार प्राप्त करती हैं. इस दिन महिलाएं हरे रंग के पारंपरिक परिधान और हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं,क्योंकि सावन में हरे रंग का विशेष महत्व बताया जाता है. इसके अलावा अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके महादेव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं. उनसे अखंड सौभाग्य और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद मांगती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं योग्य वर पाने की कामना करती हैं.

Share Now

\