चैत्रमास के कृष्णपक्ष की रंग पंचमी (Rang Panchami) मनाई जा रही है. होली के पांच दिन बाद मनाई जाने वाली रंगपंचमी देवी देवताओं को समर्पित होती है. रंगपंचमी का यह पावन त्योहार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में विशेष तौर पर मनाया जाता है. रंगपंचमी में होली की तरह रंग खेले जाते हैं. इसमें राधा कृष्ण जी को भी अबीर गुलाल लगाया जाता है. इस रंग पंचमी को धनदायक माना जाता है. स्नान ध्यान के बाद सर्वप्रथम राधा कृष्ण जी को अबीर-गुलाल लगाया जाता है.
रंग पंचमी के इस खास अवसर पर शुभकामनाएं न दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को रंग पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
(1) रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हे,
इसे महज गुलाल ना समझना.
ये रंग खुशियों को बयां करते हैं,
इन्हें दिल की गहराईयों से कुबूल करना.
रंग पंचमी की शुभकामनाएं.
(2) कोई मारे पिचकारी, कोई लगाए गुलाल,
ये तो है रंगो का त्योहार, हरा पीला या लाल
पर संदेश देता हैं बस खुशियों का
जम कर मनाओ त्यौहार रंगो का
रंग पंचमी की शुभकामनाएं.
(3) सत रंगी रंगों की लिए बरसात
है आई रंग पंचमी की सौगात
चलो चलाए मिलकर पिचकारी
न बच पाये कोई भी नर नारी
रंग पंचमी की शुभकामनाएं.
(4) जीवन में हैं अनेक रंग
मिलते हैं जो हर तरंग
भर दे जो प्रेम के रंग
वही हैं त्यौहरो के सच्चे रंग
रंग पंचमी की शुभकामनाएं.
(5) रंगों के त्यौहार में नाच रहा हैं मन
आस लगाये राह तक रहा हैं मन
हे ईश्वर कर ऐसी रंगो की बौछार
खुशियां ही खुशियां हो आज मेरे द्वार
रंग पंचमी की शुभकामनाएं.
रंगों के इस त्योहार रंगपंचमी पर अपनों के इन मैसेजेस के जरिए विश करना न भूलें. आनंद और उल्लास के इस पर्व में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को प्यार से शुभकामनाएं दें.