Happy New Year 2020: किस देश में सबसे पहले और कहां आखिर में दस्तक देगा नया साल, देखें उन राष्ट्रों के नाम और न्यू ईयर 2020 के स्वागत का सही समय

भारत में रात 12 बजते ही नया साल दस्तक दे देगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में नया साल सबसे पहले दस्तक देता है और किस देश में नए साल का जश्न सबसे आखिर में मनाया जाता है. जाहिर सी बात है कि दुनिया के सभी देश रात 12 बजे ही नए साल का स्वागत करेंगे, लेकिन दुनिया भर के देशों का टाइम जोन एक-दूसरे से अलग-अलग है.

हैप्पी न्यू ईयर 2020 (Photo Credits: Pixabay)

हैप्पी न्यू ईयर 2020! (Happy New Year 2020) हम जानते हैं कि आप सभी नए साल (New Year) का स्वागत करने के लिए रात 12 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज दुनियाभर में नए साल के पहले की आखिरी शाम यानी न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट (New Year's Eve Celebration) किया जा रहा है. भारत में रात 12 बजते ही नया साल दस्तक दे देगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश में नया साल सबसे पहले दस्तक देता है और किस देश में नए साल का जश्न सबसे आखिर में मनाया जाता है. जाहिर सी बात है कि दुनिया के सभी देश रात 12 बजे ही नए साल का स्वागत करेंगे, लेकिन दुनिया भर के देशों का टाइम जोन एक-दूसरे से अलग-अलग है. दरअसल, दुनिया को 24 अलग-अलग समय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, ऐसे में हर देश नए साल का स्वागत भारतीय समयानुसार अलग-अलग समय पर करेगा.

इस तरह से देखा जाए तो साल 2020 में सबसे पहले समोआ और क्रिसमस द्वीप/किरिबाती प्रवेश करेगा. भारतीय समयानुसार यहां करीब 9 घंटे पहले दोपहर 3.30 बजे ही नया साल 2020 शुरु हो जाएगा. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित बेकर द्वीप और हॉलैंड द्वीप नए साल का सबसे आखिर में स्वागत करेंगे. चलिए विभिन्न टाइम जोन के अनुसार जानते हैं किस देश में किस समय पर नए साल का स्वागत किया जाएगा. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: नए साल के पहले की आखिरी शाम को बनाएं यादगार, दोस्तों और परिवार वालों के साथ न्यू ईयर ऐसे करें सेलिब्रेट

न्यू ईयर 2020 का टाइम टेबल

भारतीय मानक समय (Indian Standard Time- IST) के अनुसार विभिन्न देशों में नए साल के जश्न का टाइम टेबल (31 दिसंबर से 1 जनवरी)

दरअसल, नए साल का जश्न दुनिया भर में अलग-अलग परंपराओं और संस्कृतियों के अनुसार मनाया जाता है. दुनिया के 24 अलग-अलग समय क्षेत्रों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी विभिन्न तरीकों से होता है. इसके अलावा कई ऐसे देश भी हैं जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते हैं, क्योंकि कई जगहों पर चंद्र और सूर्य की स्थिति के आधार पर नए साल का जश्न मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: New Year 2020 Celebration Ideas: फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करें न्यू ईयर, पार्टी को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं ये 5 आइडियाज

गौरतलब है कि नए साल के जश्न की शुरुआत क्रिसमस से ही हो जाती है और न्यू ईयर ईव पर दुनिया भर में आतिशबाजी, पार्टी, परेड और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. नए साल के आगमन में चंद घंटे ही बचें है, इसलिए आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Share Now

\