Happy Hug Day 2022 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के छठे दिन यानी 12 फरवरी को दुनिया भर के कपल्स हग डे सेलिब्रेट (Hug Day Celebration) करते हैं. अपने पार्टनर से आप कितना प्यार करते हैं, यह जताने के लिए हग (Hug) करने यानी गले लगाने से ज्यादा खूबसूरत एहसास और भला क्या हो सकता है. जिन भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, दिल के उन सभी जज्बातों और भावनाओं को गले लगाकर आसानी से व्यक्त किया जा सकता है. हग डे (Hug Day) पर पार्टनर्स एक-दूसरे को गले लगाकर उन्हें स्पेशल होने का एहसास तो दिलाते ही हैं, लेकिन इस दिन आप अपने पैरेंट्स, भाई-बहन और दोस्तों को भी प्यार भरा हग देकर उनके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं. गले लगाना एक खूबसूरत एहसास तो है ही, लेकिन इसे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है.
अपने महबूब को अपनी बांहों में समेटने का सुखद एहसास होने पर सारी दुनिया जहां की परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाती हैं. वैलेंटाइन डे के ठीक दो दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गले लगाकर इस दिन को मनाते हैं, लेकिन इसके साथ अगर प्यार भरे शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान हो जाए तो फिर क्या बात है. ऐसे में आप भी इन रोमांटिक हिंदी विशेज, शायरी, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए हग डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सुना है... हग डे पर,
अपने प्यार से गले मिलकर,
उसका हाल चाल पूछा जाता है,
तो आप कब आ रहे हो हमारा हाल पूछने.
हग डे की शुभकामनाएं
2- एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
हग डे की शुभकामनाएं
3- कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार...
मौका है खूबसूरत...
आ गले लग जा मेरे यार.
हग डे की शुभकामनाएं
4- रात दिन तू है मेरी आग़ोश में,
मैं तेरा साहिल मेरा दरिया है तू,
तेरी मोहब्बत की तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने,
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते.
हग डे की शुभकामनाएं
5- लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
हग डे की शुभकामनाएं
किस डे के दिन अपने प्रिय को गले तो लगाइए, लेकिन इस बात का भी खास तौर पर ख्याल रखें कि ऐसा करते हुए उन्हें आपकी बांहों में सुरक्षा का एहसास हो. दोनों अगर ऐसा करने में सहज महसूस करते हैं तो ही आपका रिश्ता आगे बढ़ सकता है. दरअसल, वैलेंटाइन वीक के दौरान मनाए जाने वाले इस दिन को ज्यादातर कपल्स सिर्फ हग करने तक ही देखते हैं, जबकि वास्तव में इस दिवस का मतलब सिर्फ अपने प्रिय ही नहीं, बल्कि भाई-बहन, माता-पिता और दोस्तों को गले लगाकर उनके प्रति प्यार और आदर व्यक्त करना भी है.