Happy Holi In Advance 2024 Messages: हैप्पी होली इन एडवांस! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris और GIF Greetings
हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

Happy Holi In Advance 2024 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है और उसके अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा के दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल 24 मार्च 2024 को होलिका दहन है और उसके अगले दिन यानी 25 मार्च को होली (Holi) का त्योहार मनाया जाएगा. होली से करीब 8 दिन पहले होलाष्टक (Holashtak) लग जाता है और होलाष्टक के दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. हालांकि होली के आगमन से कई दिन पहले ही रंग-गुलाल से बाजार सज जाते हैं और लोग इस पर्व की तैयारियों में जुट जाते हैं. इसके साथ ही होली से पहले होली की एडवांस (Holi In Advance) बधाई देने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है.

बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व होलिका दहन को छोटी होली और रंगों वाली होली को धुलंडी कहा जाता है. रंगों और उमंगों के इस पर्व की अगर आप एडवांस में बधाई देना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं. आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी और जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपने प्रियजनों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी होली इन एडवांस विश कर सकते हैं.

1- तुम्हारी होली हो नंबर वन,

और तुम करो लॉट ऑफ फन.

हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- रंगों का त्योहार है होली,

थोड़ी खुशी मना लेना,

हम थोड़ा दूर हैं आपसे,

जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.

हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- हाथ में लेकर रंग और गुलाल,

राधा संग होली खेलते नंद लाल...

हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- वो पानी की बौछार,

वो गुलाल की फुहार,

वो गलियों में घूमना,

वो दोस्तों की धूम,

ओ यारा होली इस कमिंग सून.

हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- शेर छुपकर शिकार नहीं करते,

बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,

और हम वो हैं जो हैप्पी होली कहने के लिए,

होली के दिन का इंतजार नहीं करते....

हैप्पी होली इन एडवांस

हैप्पी होली इन एडवांस 2024 (Photo Credits: File Image)

प्यार और एकता के इस पर्व की अनूठी छटा देश के कोने-कोने में देखने को मिलती है. होली के दिन लोग रंग-गुलाल के अलावा रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलते हैं. इस दिन मतवालों की टोली एक-दूसरे को रंगों में सराबोर करके हुडदंग मचाती है. होली स्पेशल बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए जाते हैं, रेन डांस किया जाता है. जमकर मौज-मस्ती करने के अलावा इस दिन भांग की ठंडाई, गुझिया और मिठाई जैसे लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया जाता है.