Happy Holi 2019 Wishes: इन कलरफुल मैसेजेस को WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर अपनों को दें होली की शुभकामनाएं
होली सिर्फ रंगों का ही त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पर्व है जब लोग पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और साथ मिलकर रंग खेलते हैं. आनंद और उल्लास के इस पर्व में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई रंगों में सराबोर होकर इस पर्व का भरपूर आनंद उठाता है.
Happy Holi 2019 Wishes: रंगों का त्योहार (Festival Of Colors) होली (Holi) 21 मार्च को देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हालांकि इस त्योहार (Festival) के आने का लोग साल भर बड़ी ही बेसब्री से करते हैं. इस पर्व का अपना एक अलग ही रंग होता है, जब हर कोई प्यार और एकता के रंग में रंगा हुआ नजर आता है. होली के दिन भांग की ठंडाई, गुजिए की मिठास के साथ रंग और गुलाल में सराबोर होने का मजा ही कुछ और होता है. होली के गानों पर जमकर ठुमके लगाने और रेन डांस करने के लिए हर कोई बेताब रहता है.
बेशक होली में चाहे जितनी भी मौज-मस्ती की जाए कम ही है, पर इस दिन किसी को होली की शुभकामनाएं न दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? इसलिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings जिन्हें भेजकर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो लगा के रंग और कह के हैप्पी होली.
होली मुबारक.
2- राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको रंग भरी होली !!!
होली की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Happy Holi In Advance 2019 Wishes: नहीं हो रहा है इंतजार तो इन मैसेजेस को WhatsApp Stickers, Quotes, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेजकर सभी को कहें 'हैप्पी होली इन एडवांस'
3- वो गुलाल की रंगत, वो शाम की रौनक.
वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना,
वो भांग की मस्ती, वो रंगों की धूम.
होली आ गई है होली, झूम लो सबके संग.
हैप्पी होली.
4- यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल-पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…
होली की बहुत-बहुत बधाई.
5- खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी.
हैप्पी होली.
6- होली में जब तक हुड़दंग ना हो,
भाभी और देवर का संग ना हो,
छोटी साली से छिना-झपटी ना हो,
तब तक होली की मस्ती अधूरी है.
होली की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Holi 2019: क्यों मनाया जाता है रंगों का त्योहार होली, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प पौराणिक कथाएं
7- मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली.
होली सिर्फ रंगों का ही त्योहार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा पर्व है जब लोग पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और साथ मिलकर रंग खेलते हैं. आनंद और उल्लास के इस पर्व में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई रंगों में सराबोर होकर इस पर्व का भरपूर आनंद उठाता है. ऐसे बेहद खास मौके पर आपके ये कलरफुल मैसेजेस अपनों के इस त्योहार में और भी मिठास बढ़ा सकते हैं.