Happy Hanuman Jayanti 2021 Messages: हैप्पी हनुमान जयंती! प्रियजनों को भेजें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और GIF Images
देश के सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. इसके अलावा तमाम भक्तिमय संदेशों को भेजकर इस पर्व की बधाई दी जाती है. आप भी अपने प्रियजनों को हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ को भेजकर हैप्पी हनुमान जयंती कह सकते हैं.
Happy Hanuman Jayanti 2021 Messages in Hindi: भगवान राम (Bhagwan Ram) के परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) को देवों के देव महादेव (Mahadev) का 11वां अवतार माना जाता है. कहा जाता है व्रत रखकर बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों को उनकी कृपा प्राप्त होती है और हनुमान भक्तों के जीवन से सभी संकटों को दूर करते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता बजरंगबली का जन्मोत्सव यानी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व आज (27 अप्रैल 2021) मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है, जबकि कई स्थानों पर कार्तिक मास में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है.
देश के सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. इसके अलावा तमाम भक्तिमय संदेशों को भेजकर इस पर्व की बधाई दी जाती है. आप भी अपने प्रियजनों को हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ को भेजकर हैप्पी हनुमान जयंती (Happy Hanuman Jayanti) कह सकते हैं.
1- जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने अपनी पूंछ से,
जन्म दिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्म दिवस वीर हनुमान का.
हैप्पी हनुमान जयंती
2- दिल चाहे जो वो सब देते हैं हनुमान,
करते पूरे हर भक्त के दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आए आओ इनकी शरण में.
हैप्पी हनुमान जयंती
3- राम का हूं भक्त मैं,
रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं,
दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं,
निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं,
हां मैं वीर हनुमान हूं.
हैप्पी हनुमान जयंती
4- जिनके मन में हैं श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान.
जय श्रीराम... जय हनुमान...
हैप्पी हनुमान जयंती
5- भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हैप्पी हनुमान जयंती
कहा जाता है कि जो लोग मंगल और शनि की अशुभ स्थिति से परेशान हैं, उन्हें हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. बजरंगबली को मंगलकारी देवता माना जाता है, इसलिए यह माना जाता है कि उनकी पूजा करने से भक्तों का जीवन मंगलमय होता है और उनका जीवन खुशहाल होता है. इस दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने सरसों या चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए. उन्हें गुड-चना, हलवा या बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें गुलाब की माला, जनेऊ और पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए.