Happy Govardhan Puja 2019 Messages: गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, GIF Images, Wallpapers के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
गोवर्धन यानी अन्नकूट पूजा को ब्रज नगरी में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां दी जाती हैं. आप भी इस पावन पर्व पर इन भक्तिमय वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Govardhan Puja 2019 Messages In Hindi: हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का खास महत्व बताया जाता है, क्योंकि यह अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है. दिवाली उत्सव के पांच त्योहारों में गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) का विशेष महत्व बताया जाता है. आज देशभर में गोवर्धन पूजा की धूम है, जिसे अन्नकूट पूजा के नाम से भी जाना जाता है. गोवर्धन पूजा का यह पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) के अगले दिन मनाया जाता है. हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व में गोवर्धन पर्वत, भगवान कृष्ण (Lord Krishna) और गायों की पूजा की जाती है. पूजन के दौरान गेहूं, चावल, आटे और पत्तेदार सब्जियों का भोजन बनाया जाता है, जिसका भोग श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत को लगाया जाता है. इस दिन लोग गोवर्धन पर्वत या फिर गोबर से बने गोवर्धन पर्वत की पूजा करके उनकी परिक्रमा करते हैं.
गोवर्धन यानी अन्नकूट पूजा को ब्रज नगरी में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर एक-दूसरे को बधाइयां दी जाती हैं. आप भी इस पावन पर्व पर इन भक्तिमय वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, फोटो एसएमएस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गोकुल का ग्वाला बनकर,
रोज गैय्या चराता था,
वो ईश्वर का था अवतार,
लेकिन गौ माता की सेवा करता था.
ऐसा महान है गोवर्धन पूजा का यह त्योहार,
जिसने बढ़ाया प्रकृति का मान.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Govardhan Puja 2019 Wishes: लक्ष्मी पूजन के अगले दिन होती है गोवर्धन पूजा, भेजें ये प्यारे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo Messages, SMS, GIF Images और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
2- कृष्ण की शरण में आकर,
भक्त नया जीवन पाते हैं,
इसलिए गोवर्धन पूजा का पर्व,
हम सच्चे मन से मनाते हैं.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
3- बंसी की धुन पर सबके दुख वो हरता है,
आज भी अपना कन्हैया कई चमत्कार करता है.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
4- कन्हैया हमारे दुलारे,
वही सबसे प्यारे,
गोपियां देखकर दीवानी हो जाएं,
लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो कान्हा हैं सभी के दुलारे.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
5- श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार,
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार.
गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Govardhan Puja 2019 Date & Shubh Muhurat: गोवर्धन पूजा से जुड़ी है श्रीकृष्ण एक खास लीला, जानें शुभ मुहूर्त, अन्नकूट पूजा विधि, महत्व और इससे जुड़ी पौराणिक कथा
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने इंद्र देव के अहंकार को तोड़ने के लिए एक लीला रची थी. उन्होंने ब्रजवासियों और गायों की रक्षा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को सात दिनों तक अपनी कनिष्का उंगली पर उठाए रखा, गोवर्धन पर्वत के संरक्षण में आकर ब्रजवासी इंद्र के प्रकोप के कारण हुई भारी वर्षा व बाढ़ से बच गए थे. कहा जाता है कि तभी से हर साल दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाने लगा.