Happy Ganga Dussehra 2021 Messages: हैप्पी गंगा दशहरा! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Wishes और GIF Images

गंगा दशहरा के दिन इस पवित्र नदी में स्नान करने और दान-पुण्य करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पापनाशिनी, पतित पावनी और मोक्षदायिनी कही जाने वाली गंगा को समर्पित गंगा दशहरा के पर्व पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ इमेजेस को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी गंगा दशहरा कह सकते हैं.

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Ganga Dussehra 2021 Messages in Hindi: पतित पावनी और मोक्षदायिनी मां गंगा जिस दिन धरती पर जगत के कल्याण के लिए अवतरित हुई थीं, उस पावन तिथि को गंगा दशहरा के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलते हुए धरती पर अवतरित हुई थीं, इसलिए इस दिन गंगा दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, आज (20 जून 2021) यह पावन पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र कहा गया है, क्योंकि माना जाता है कि गंगा में आस्था की डुबकी लगाने मात्र से लोगों को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है.

गंगा दशहरा के दिन इस पवित्र नदी में स्नान करने और दान-पुण्य करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पापनाशिनी, पतित पावनी और मोक्षदायिनी कही जाने वाली गंगा को समर्पित गंगा दशहरा के पर्व पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ इमेजेस को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करके उन्हें हैप्पी गंगा दशहरा कह सकते हैं.

1- युगों-युगों से बहती आई,

मैं हूं चिर निरंतर बहती गंगा,

तार दूंगी तुम्हारी पीढ़ियां,

अगर स्वच्छ रहेगा गंगाजल.

हैप्पी गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

2- हर दिन आपके जीवन में लाए,

सुख-शांति और समाधान,

पाप नाशिनी गंगा मैया को,

श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम…

हैप्पी गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

3- भारत माता के ह्रदय से निकल कर,

सभी पापों का नाश करने वाली,

सभी प्राणियों का उद्धार करने वाली,

मां गंगा को शत-शत नमन...

हैप्पी गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2021 Date: गंगा दशहरा कब है? आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाएंगे इस दिन किए जाने वाले ये खास उपाय, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

4- भगवान शिव की जटा में वास करने वाली,

पापों को नष्ट कर मोक्ष प्रदान करने वाली,

पतित पावनी मां गंगा की कृपा सब पर बनी रहे,

इसी मंगल कामना के साथ गंगा दशहरा की बधाई.

हैप्पी गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

5- जिस प्रकार देवताओं के लिए अमृत,

पितरों के लिए स्वधा और नागों के लिए सुधा तृप्तिकारक है,

उसी प्रकार मनुष्यों के लिए गंगाजल तृप्तिकारक है,

ऐसी पतित पावनी गंगा मैया को शत-शत नमन.

हैप्पी गंगा दशहरा

गंगा दशहरा 2021 (Photo Credits: File Image)

इस बार गंगा दशहरा का पर्व काफी शुभ योगों के बीच मनाया जा रहा है. इसी दिन गुरु शनि की राशि कुंभ में वक्री हो रहे हैं. देव गुरु बृहस्पति को काफी शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह माना जाता है, इसलिए इस दिन आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने और धन प्राप्ति के लिए विशेष उपाय किए जा सकते हैं. इसके अलावा कहा जाता है कि अगर कोई जाने-अनजाने में हुई किसी गलती के लिए पश्चाताप करना चाहता है तो गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करके दान-पुण्य करना चाहिए.

Share Now

\