Happy Friendship Day 2021 Wishes: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images को भेजकर दें शुभकामनाएं
इस साल 1 अगस्त 2021 को दोस्ती का पर्व यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. दोस्ती को समर्पित इस खास दिन को हर कोई अपने-अपने अंदाज में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता है और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों से हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
Happy Friendship Day 2021 Wishes: इस दुनिया में दोस्ती (Friendship) को सबसे ऊपर माना जाता है. यह एक ऐसा रिश्ता है जो खून के रिश्तों का मोहताज नहीं होता है. अगर हमारे जीवन में कोई अच्छा दोस्त न हो तो जिंदगी बेहद नीरस और अधूरी सी लगती है. वो दोस्त (Friends) ही होते हैं, जिनसे हम बेझिझक अपने दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं. उनके साथ हंसी-मजाक कर सकते हैं और अपना सुख-दुख बांट सकते हैं. दोस्तों से रुठने और उन्हें मनाने का अपना एक अलग ही मजा है, इसलिए दोस्ती को सभी रिश्तों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. दोस्ती के खास रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है.
इस साल 1 अगस्त 2021 को दोस्ती का पर्व यानी फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. दोस्ती को समर्पित इस खास दिन को हर कोई अपने-अपने अंदाज में दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करता है और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. इस अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों से हैप्पी फ्रेंडशिप डे कह सकते हैं.
1- कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
न जाने कौन दोस्त कहां होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
2- दोस्ती तो सिर्फ इत्तेफाक है,
ये तो दिलों की मुलाकात है,
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात,
है ये तो डेरी मिल्क की मिठास...
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
3- दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
यह भी पढ़ें: Friendship Day 2021: कब है फ्रेंडशिप डे? जानें इसका इतिहास एवं महत्व और कैसे करते हैं सेलीब्रेट?
4- दोस्त वो होता है जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए,
जब आप अकेले हों तो बात करे,
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने,
और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
5- खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया,
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
फ्रेंडशिप डे के इतिहास की बात करें तो साल 1919 में सबसे पहले हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जोस हॉल ने फ्रेंडशिप डे मनाने का सुझाव दिया था. इसके बाद साल 1935 में पहली बार यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ने अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की थी. सबसे पहले अमेरिका में दोस्ती के इस खास दिवस को मनाया गया था, जिसके बाद धीरे-धीरे इस दिवस को दुनिया के अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा.