Friendship Day 2021: भारत में प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. मित्रता के इस खूबसूरत रिश्ते को यथोचित सम्मान देने के लिए इस दिन को विशेष तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. जानें इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) किस देश में कब-कब मनाया जाएगा और क्या है इसका इतिहास…
मित्रता ना जात-पात देखती है ना धर्म और ना ही अमीर-गरीब का भेदभाव रखती है. भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा इसके अकाट्य प्रमाण कहे जा सकते हैं. मित्र हमारे जीवन में सदा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. दोस्ती की इसी महत्ता को देखते हुए एक दिन दोस्ती को समर्पित किया गया और यह दिन चुना गया अगस्त माह के पहले रविवार को. यानी इस वर्ष 2021 को अगस्त की शुरुआत ही फ्रेंडशिप डे से हो (1 अगस्त) रही है. आइये जानें पहली अगस्त को ही फ्रेंड्शिप डे क्यों मनाते हैं? क्या है इसका इतिहास? और किसी भी व्यक्ति के लिए फ्रेंडशिप डे क्या मायने रखता है.
कब और कैसे हुई शुरुआत?
फ्रेंडशिप डे के इतिहास पर विभिन्न मत हैं. 1930 में हॉलमार्क ग्रीटिंग्स के संस्थापक जॉयस हॉल ने कुछ दोस्तों के बीच फ्रेंडशिप-डे मनाने की चर्चा की थी. तब लोग एक दूसरे को कार्ड भेजकर बधाई की औपचारिकता निभाते थे. लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 20 जुलाई 1958 में संयुक्त राष्ट्र संघ के परागुआ में डॉ. रेमन आर्टिमियो ब्रैको ने अपने मित्रों के साथ डिनर करते हुए ‘फ्रेंडशिप डे’ मनाने का प्रस्ताव रखा था. अंततः विश्व मैत्री धर्मयुद्ध (world friendship crusade) संगठन ने 30 जुलाई को विश्व मित्रता दिवस (world friendship day) मनाने का प्रस्ताव रखा. उन दिनों मित्रों के बीच एक दूसरे की कलाइयों में फ्रेंडशिप बैंड बांधने का खूब प्रचलन था, जो ज्यादातर स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के बीच मनाया जाता था. अंततः संयुक्त राष्ट्र संघ ने 27 अप्रैल 2011 के दिन 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की.
फ्रेंडशिप डे का महत्व!
कहते हैं कि जीवन में यदि कुछ सच्चे मित्र मिल जाएं तो माना जाता है कि आपने जीवन में कुछ अर्जित किया है. मित्रता एक ऐसा रिश्ता है, जो धर्म, जाति, मजहब से दूर होता है. सच्चे मित्र अक्सर कुछ बातें, जो माता-पिता, भाई-बहन अथवा पत्नी से शेयर नहीं कर पाते, मित्र के सामने बेहिचक कह देते हैं. सच्चा मित्र कभी भी आपको धोखा नहीं देता. वह आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा होता है. दोस्ती के इसी रिश्ते को और मधुर बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.
किस देश में कब मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय फ्रेडशिप डे?
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में विश्व फ्रेंड्सशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. 30 जुलाई को ही पाकिस्तान, भारत, यू.ए.ई, बांग्लादेश एवं मलेशिया समेत कुछ दक्षिण एशियाई देशों में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. अर्जेंटीना एवं ब्राजील में 20 जुलाई, इसके अलावा दुनिया के अलग अलग हिस्सों में भी इस दिन को मनाए जाने का प्रचलन हैं.
अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डेः कैसे करते हैं सेलिब्रेट?
भारत में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस वर्ष पहली अगस्त को ही फ्रेंडशिप डे मनाया जायेगा. इस दिन अवकाश होने के कारण युवाओं में बहुत उत्साह एवं उमंग के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. दोस्त एक दूसरे की कलाई में फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं, ग्रीटिंग कार्ड्स, चॉकलेट एवं अन्य किस्म के गिफ्ट देते हैं. इस दिन स्कूल कॉलेजों में खास मित्र एक दूसरे के बदन पर कोट्स लिखते हैं, रेखा-चित्र बनाते हैं, साथ में फिल्में देखते हैं,













QuickLY