Happy Earth Day 2020 Wishes & Images: प्रियजनों को दें पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Facebook Messages और एचडी वॉलपेपर्स

हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे मनाया जाता है. इस दिवस को प्रकृति की देखभाल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस अवसर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

International Mother Earth Day 2020: हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को प्रकृति (Nature) की देखभाल और पर्यावरण (Environment) संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस साल पृथ्वी दिवस (Earth Day 2020) के 50 साल पूरे हो गए हैं. पहली बार पृथ्वी दिवस साल 1970 में मनाया गया था और जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे नाम दिया गया था, तब से हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में पृथ्वी दिवस मनाया जाने लगा. इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है और इस बीच पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस साल का थीम 'क्लाइमेट एक्शन' रखा गया है.

पृथ्वी दिवस के खास अवसर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं (Happy Earth Day Wishes And Images) दे सकते हैं. इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

1- हैप्पी इंटरनेशनल मदर अर्थ डे

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Earth Day Google Doodle: पृथ्वी दिवस 2020 सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, खास डूडल में मधुमक्खी के जरिए दर्शाया धरती पर छोटे जीव का महत्व

2- हैप्पी अर्थ डे 2020

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी इंटरनेशनल मदर अर्थ डे 2020

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: World Earth Day-2020: जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत? पृथ्वी-संरक्षा में आप भी बनें भागीदार!

6- पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं

पृथ्वी दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

पृथ्वी दिवस 2020 जीआईएफ

via GIPHY

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के खास अवसर पर हर देश में पर्यावरण और पृथ्वी के संरक्षण के लिए संकल्प लिया जाता है. लगातार पेड़ों की हो रही कटाई, प्लास्टिक का इस्तेमाल और प्रदूषण के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में पर्यावरण, प्रकृति और मानव के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए.

Share Now

Tags

Earth EARTH DAY EARTH DAY 2020 Earth Day 2020 Date Earth Day 2020 Wallpaper Earth Day Date Earth Day GIFs Earth Day Greetings Earth Day HD Images Earth Day Images Earth Day Messages Environmental Protection festivals and events Happy Earth Day Images Happy Earth Day messages Happy Earth Day Wishes International Mother Earth Day International Mother Earth Day 2020 अर्थ डे अर्थ डे 2020 इंटरनेशनल मदर अर्थ डे इंटरनेशनल मदर अर्थ डे 2020 इंटरनेशनल मदर अर्थ डे ग्रीटिंग्स इंटरनेशनल मदर अर्थ डे जीआईएफ इंटरनेशनल मदर अर्थ डे मैसेज इंटरनेशनल मदर अर्थ डे विशेज इंटरनेशनल मदर अर्थ डे वॉलपेपर्स पृथ्वी पृथ्वी दिवस पृथ्वी दिवस 2020 पृथ्वी दिवस 2020 इमेज पृथ्वी दिवस 2020 ग्रीटिंग्स पृथ्वी दिवस 2020 जीआईएफ पृथ्वी दिवस 2020 मैसेज पृथ्वी दिवस 2020 वॉलपेपर्स पृथ्वी दिवस इमेज पृथ्वी दिवस ग्रीटिंग्स पृथ्वी दिवस जीआईएफ पृथ्वी दिवस मैसेज पृथ्वी दिवस वॉलपेपर्स हैप्पी अर्थ डे हैप्पी अर्थ डे 2020 हैप्पी अर्थ डे इमेज हैप्पी अर्थ डे ग्रीटिंग्स हैप्पी अर्थ डे जीआईएफ हैप्पी अर्थ डे विशेज हैप्पी अर्थ डे वॉलपेपर्स

\