Happy Dhanvantari Jayanti 2021 Wishes: हैप्पी धन्वंतरि जयंती! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
धनतेरस यानी धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करने के अच्छी सेहत और आरोग्यमय जीवन का वरदान प्राप्त होता है. ऐसे में इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इस बेहद खास अवसर पर अपनों के साथ इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर उन्हें हैप्पी धन्वंतरि जयंती कहकर इस पर्व की खुशियों को बढ़ा सकते हैं.
Happy Dhanvantari Jayanti 2021 Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत आज (02 नवंबर 2021) से यानी धनतेरस से हो गई है. धनतेरस (Dhanteras) पर जहां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है तो वहीं इसी दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि (Bhagwan Dhanvantari) की भी जयंती (Dhanvantari Jayanti) मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरि जयंती मनाई जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान हाथ में कलश लेकर भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन विधि विधान से उनकी पूजा की जाती है. उन्हें देवताओं का वैद्य और आरोग्य का देवता कहा जाता है. भगवान धन्वंतरि को पीतल के धातु अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन पीतल के बर्तनो की खरीदारी की जाती है और उस बर्तन में उन्हें भोग अर्पित किया जाता है.
धनतेरस यानी धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि की पूजा करने से अच्छी सेहत और आरोग्यमय जीवन का वरदान प्राप्त होता है. ऐसे में इस दिन लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इस बेहद खास अवसर पर अपनों के साथ इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर उन्हें हैप्पी धन्वंतरि जयंती कहकर इस पर्व की खुशियों को बढ़ा सकते हैं.
1- धन्वंतरि जयंती 2021
2- हैप्पी धन्वंतरि जयंती
3- शुभ धन्वंतरि जयंती
4- धन्वंतरि जयंती का बधाई
5- धन्वंतरि जयंती की शुभकामनाएं
माना जाता है कि धनतेरस के दिन धन्वंतरि जी की पूजा करने से स्वास्थ्य उत्तम होता है, इसलिए निरोगी काया और अच्छी सेहत की कामना से इस दिन लोग भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं. इसके साथ ही धनतेरस होने के कारण धन व ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ इस दिन सोने-चांदी के आभूषण या पीतल के बर्तनों की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है.