Happy Bhai Dooj 2021 Messages: भाई दूज के इन प्यारे हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images को भेजकर दें बधाई
भाई दूज से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन मृत्यु के देवता यमराज अपवी बहन यमुना के घर भोजन करने गए थे, तब से यह त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने भाई या बहन को हैप्पी भाई दूज कहकर इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर सकते हैं.
Happy Bhai Dooj 2021 Messages in Hindi: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई-बहन के स्नेह (Brother Sisters Love) का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जाता है. रक्षा बंधन की तरह ही महत्व रखने वाले इस त्योहार को दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के आखिरी दिन मनाया जाता है. आज यानी 6 नवंबर 2021 को यह पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है और उसे उपहार देता है. भाई दूज को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया, भातृ द्वितीया और भाऊ बीज जैसे कई नामों से जाना जाता है. इस दिन यमुना नदी में स्नान करने और यमराज की पूजा करने का विधान है.
भाई दूज से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन मृत्यु के देवता यमराज अपवी बहन यमुना के घर भोजन करने गए थे, तब से यह त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपने भाई या बहन को हैप्पी भाई दूज कहकर इस पर्व की खुशियों को दोगुना कर सकते हैं.
1- भाई दूज का आया है शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा मजबूत.
हैप्पी भाई दूज
2- भाई दूज दिन है,
भाई-बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास का,
और ढेरों उपहार का.
हैप्पी भाई दूज
3- कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियां तुम्हारे चारों ओर घूमे,,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो...
हैप्पी भाई दूज
4- हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन,
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.
हैप्पी भाई दूज
5- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भैया दूज का त्योहार.
हैप्पी भाई दूज
ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन बहनों के घर भोजन करने और बहनों से तिलक करवाने से भाईयों की उम्र बढ़ती है और उनका जीवन खुशहाल रहता है. इस दिन पवित्र यमुना नदी में डुबकी लगाने का भी विशेष महत्व बताया जाता है. इसके साथ ही कहा जाता है कि भाई दूज पर भाइयों को तिलक करने और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराने से अकाल मृत्यु और यम यातना का भय दूर होता है.