Happy April Fools' Day 2019 Wishes: इन फनी जोक्स, कोट्स, इमेजेस को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों को दें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं
अप्रैल फूल दिवस पर आप इन फनी जोक्स, कोट्स, मैसेजेस और इमेजेस को वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और एसएमएस के जरिए भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को अप्रैल फूल बना सकते हैं और उन्हें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy April Fools' Day 2019 Wishes: 1 अप्रैल (1st April) को दुनिया भर में अप्रैल फूल दिवस यानी मूर्ख दिवस (April Fools' Day) मनाया जाता है. हालांकि इस दिन आधिकारिक छुट्टी नहीं होती है, लेकिन इसे व्यापक रूप से दुनिया भर में मनाया जाता है. 1 अप्रैल के दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं. इस दिन व्यावहारिक मजाक और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण हरकतें की जाती हैं. इस दिन दोस्तों, परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों के साथ कई तरह की शरारत भरी हरकतें और प्रैंक्स किए जाते हैं.
अप्रैल फूल दिवस पर आप इन फनी जोक्स (Funny Jokes), कोट्स (Quotes), मैसेजेस (Messages) और इमेजेस (Images) को वॉट्सऐप स्टिकर्स (WhatsApp Stickers), फेसबुक ग्रीटिंग्स (Facebook Greetings) और एसएमएस (SMS) के जरिए भेजकर अपने दोस्तों और करीबियों को अप्रैल फूल बना सकते हैं और उन्हें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- एक पागल था…
बिल्कुल पागल था…
एकदम पागल था…
पागलों का पागल था….
लेकिन घबराओ नहीं...
आपके सामने कुछ भी नहीं था.
हैप्पी अप्रैल फूल डे. यह भी पढ़ें: April Fools' Day 2019: क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस, जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?
2- खुश तो बहुत होगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है...
आज 1 अप्रैल जो है, दिल में गुदगुदी हो रही होगी,
और हो भी क्यों ना?... साल में एक ही तो दिन आता है,
जो सिर्फ तुम्हारे नाम होता है…
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
3- आपकी याद तो एक अनमोल फूल है,
हम आपको भूल जाएं, ये आपकी भूल है.
हम अपनों को नहीं भूलते, ये हमारा उसूल है.
दिल से मत लो, आज अप्रैल फूल है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
4- इन हसीनों से रस्में वफा की उम्मीद,
और दिल लगाना सरासर भूल है…
जिस दिन कोई हसीना इकरार करें मोहब्बत का,
समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है...
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
5- पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को करते हैं प्यार का इजहार,
मेरी मानों तो 1 अप्रैल को करो अपने प्यार का इजहार,
मान गई तो कूल... वरना कह दो बहन जी 'अप्रैल फूल'
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
6- जब तुम आइने के पास जाती हो,
आइना कहता है ब्यूटीफुल... ब्यूटीफुल...
जब तुम आइने से दूर जाती हो,
आइना कहता है अप्रैल फूल... अप्रैल फूल...
हैप्पी अप्रैल फूल डे. यह भी पढ़ें: April 2019 Calendar: अप्रैल में शुरु हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानिए इस महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
7- दिल में दर्द, दर्द में यादें,
यादों में बिता हुआ कल, जो पुकारे तुझे हर पल.
वो कमसिन सी कली तू, वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू.
जब भी ख्वाब में आती है... मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती है...
हैप्पी अप्रैल फूल डे.
बहरहाल, अप्रैल फूल दिवस के दिन शरारत करें, लेकिन इन मैसेजेस के जरिए किसी को अप्रैल फूल बनाने का मजा ही कुछ और है जिसका आनंद आप भी जरूर उठाना चाहेंगे. तो फिर देर किस बात की इन फनी मैसेजेस के जरिए आप भी अपने जिगरी दोस्तों, करीबियों को अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं दीजिए.