Happy Anant Chaturdashi 2019 Messages: अनंत चतुर्दशी पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, Facebook Greetings, Wishes, Photo SMS के जरिए दें गणपति बाप्पा को विदाई
जिस तरह से भक्त गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का धूमधाम से स्वागत करते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, ठीक उसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन अगले साल बाप्पा के जल्दी आने की कामना के साथ भक्त उन्हें खुशी-खुशी विदा करते हैं. अनंत चतुर्दशी के दिन लोग एक-दूसरे को मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स भेजकर गणपति बाप्पा को प्यार भरी विदाई देते हैं.
Anant Chaturdashi 2019 Messages In Hindi: महाराष्ट्र (Maharshtra) समेत भारत के कई हिस्सों में दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) को धूमधाम से मनाए जाने के बाद आज यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) को गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) को विदाई दी जाएगी. गणपति बाप्पा मोरया... अगले बरस तू जल्दी आ... की कामना करते हुए भक्त भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र को विदाई देंगे. अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश (Lord Ganesha) के विसर्जन (Ganpati Visarjan) के साथ ही गणेशोत्सव का समापन हो जाएगा. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश अपने भक्तों के बीच आते हैं. भक्तों के बीच रहकर बाप्पा अपने भक्तों के सभी विघ्नों को दूर करते हैं और उनके जीवन को खुशहाल बनाते हैं. इसके बाद गणेशोत्सव के आखिरी दिन यानी अनंत चतुर्दशी को अगले बरस फिर से आने के लिए विदा हो जाते हैं.
जिस तरह से भक्त गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का धूमधाम से स्वागत करते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, ठीक उसी तरह अनंत चतुर्दशी के दिन अगले साल बाप्पा के जल्दी आने की कामना के साथ भक्त उन्हें खुशी-खुशी विदा करते हैं. हम इस खास अवसर के लिए आपके लिए लेकर आए हैं गणपति बाप्पा के कुछ भक्तिमय मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, विशेज, वॉलपेपर्स, फोटो एसएमएस जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर,
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Wishes & Messages in Hindi: धूमधाम से करें गणेश जी का स्वागत, भेजें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIFs, Wallpapers और दें गणेशोत्सव की बधाई
2- सुखकर्ता जय मोरया,
दुखहर्ता जय मोरया,
भगवान गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम,
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
3- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना चले, अरज सुन मेरी,
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
4- चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेकर बाप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए,
खुशियां बांटे हर जगह हम,
आज का दिन बाप्पा के नाम हो जाए.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 WhatsApp DP and Status: गणपति बाप्पा की HD Photos, GIFS, Wishes, Greetings, जिन्हें आप गणेश चतुर्थी पर वॉट्सऐप डीपी और स्टेटस के तौर पर कर सकते हैं इस्तेमाल
5- आपका और खुशियों का जनम-जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब भी आपका किसी मुश्किल से सामना हो,
गणपति बाप्पा मुश्किल घड़ी में आपके साथ हों.
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि हर साल गणेशोत्सव का पर्व पूरे महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि गणेशोत्सव मानने की इस परंपरा की शुरुआत आजादी की लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने की थी, तब से हर साल गणेशोत्सव को भव्य तरीके से मनाया जाने लगा. गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक बाप्पा भक्तों के घरों और सार्वजनिक पंडालों में विराजते हैं. गणेशोत्सव के दौरान हर कोई बाप्पा भक्ति में सराबोर नजर आता है.