Hanuman Jayanti 2020 Messages in Hindi: आज (13 नवंबर 2020) धनतेरस के साथ-साथ हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार भी मनाया जा रहा है. दरअसल, हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. पहली चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को और दूसरी कार्तिक मास की चतुर्दशी को... चैत्र मास में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) मनाया जाता है, जबकि कार्तिक मास को अभिनंदन महोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. प्रचलित मान्यता के अनुसार, माता सीता ने हनुमान (Lord Hanuman) की भक्ति और समर्पण से प्रसन्न होकर उन्हें अमरता का वरदान दिया था, जिसे हनुमान जी ने अपना दूसरा जन्म माना. कहा जाता है कि हनुमान जी आज भी सशरीर जीवित हैं और कलियुग के वे एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
हनुमान जयंती पर श्रीराम के परम भक्त बजरंगबलि की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. तमाम हनुमान भक्त एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई देते हैं. आप भी अपनों को इन शानदार भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- पहनें लाल लंगोटा,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
2- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
3- अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नंदन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वंदन.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4- करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2020: साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानें पूजा विधान एवं हनुमान जन्म की रोचक कथा!
5- हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान.
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हनुमान जयंती के दिन प्रात: काल स्नान से निवृत्त होकर बजरंगबलि की विधिवत पूजा करनी चाहिए. इस दिन हनुमान जी की पूजा पहले प्रात: काल और फिर अर्धरात्रि में करनी चाहिए. इस दिन यथाशक्ति हनुमान चालीसा, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इस दिन हनुमान मंदिर में गाय के घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. ऐसा करने से धन-समृद्धि, आरोग्य और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.