Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes: शुभ हनुमान जयंती! इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Greetings, Quotes, Wallpapers के जरिए दें सभी को बधाई
हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes in Hindi: मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Lord Ram) के परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) कलियुग में भी सशरीर जीवित हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी कर रहे हैं. बजरंगबलि कलियुग के एकमात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से भी प्रसन्न हो जाते हैं और उनके जीवन से सभी संकटों को दूर करते हैं. अष्ट सिद्धी, नव निधि के दाता बजरंगबलि (Bajrangbali) की जयंती वैसे तो साल में दो बार मनाई जाती है. पहली बार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है और दूसरी बार कार्तिक मास की चतुर्दशी को मनाई जाती है, लेकिन इस साल तिथियों में उलट-फेर के कारण हनुमान जयंती का पर्व धनतेरस (13 नवंबर 2020) को मनाया जाएगा. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास में हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है, जबकि कार्तिक मास में हनुमान जयंती को अभिनंदन महोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

इस साल धनतेरस (Dhanteras) के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि के साथ हनुमान जी की भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस पावन अवसर पर आप तमाम हनुमान भक्तों को इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस, ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए शुभ हनुमान जयंती कह सकते हैं.

1- भूत पिशाच निकट नहीं आवे,

महावीर जब नाम सुनावे,

नासे रोग हरे सब पीरा,

जपत निरंतर हनुमत वीरा.

शुभ हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से काम आसान होता है,

दर पर तेरे आते ही भक्तो का दूर अज्ञान होता है,

श्रीराम के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,

आपके दर्शन से पूरा हर बिगड़ा काम होता है.

शुभ हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- राम का हूं भक्त मैं,

रूद्र का अवतार हूं,

अंजनी का लाल हूं मैं,

दुर्जनों का काल हूं,

साधुजन के साथ हूं मैं,

निर्बलो की आस हूं,

सद्गुणों का मान हूं मैं,

हां मैं वीर हनुमान हूं.

शुभ हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2020: साल में दो बार क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानें पूजा विधान एवं हनुमान जन्म की रोचक कथा!

4- जिनके मन में हैं श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे हैं मेरे प्यारे हनुमान.

जय श्रीराम... जय हनुमान...

शुभ हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,

पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम,

आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र, हम तुम्हें बुलाते हैं,

अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं.

शुभ हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण अन्य पर्वों की तरह हनुमान जयंती पर विशेष आयोजन नहीं किए जाएंगे. हालांकि देश के तमाम हनुमान मंदिरों में कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना जरूर की जाएगी. कहा जाता है कि महज हनुमान जी का नाम लेने भर से ही भक्तों से सारे दुख दूर हो जाते हैं.