Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुनें लता मंगेशकर-हरिहरन द्वारा गाए गए भक्ति गीत और भजन, देखें वीडियो
बजरंगबली हनुमान, ( फाइल फोटो)

भारत में एक के बाद एक त्योहारों का दौर चलता ही रहता है. वसंत पंचमी मनाने के बाद अब लोग हनुमान जयंती 2019 (Hanuman Jayanti 2019) मनाने के लिए उत्साहित हैं. हनुमान जयंती यानी जन्मदिन. हनुमान जी को भगवान शिव 11वां अवतार माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल हनुमान जयंती 19 अप्रैल को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में हनुमान का महत्त्पूर्ण स्थान है. हनुमान जयंती के दिन लोग व्रत रखते हैं और भजन और भक्ति में लीन रहते हैं. इसलिए हनुमान जयंती के शुभ अवसर हम ले आए हैं आपके लिए भजन वीडियो और हनुमान चालीसा. जिन्हें मशहूर गायक लता मंगेशकर और हरिहरन द्वारा गाया गया है. इन्हें आपको हनुमान जयंती के दिन जरुर सुनना चाहिए.

हनुमान जी ने रामायण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे भगवान राम और सीता के बहुत बड़े भक्त हैं. माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाकर लाने के लिए हनुमान जी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. उनकी निभाई गई भूमिका हनुमान चालीसा के रूप में गाई जाती है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष तिथि के 15 वें दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन देश के सभी मंदिरों में भक्तों द्वारा हनुमान भजन गाए जाते हैं. हनुमान जयंती के अवसर पर हम आपके लिए ले आए हैं भजन और चालीसा, जिन्हें आप इस शुभ अवसर पर गा सकते हैं.

श्री हनुमान भजन

इस भक्ति संकलन को प्रतिष्ठित गायक हरिओम शरण, हरिहरन और लता मंगेशकर ने आवाज दी है. इसमें हनुमान चालीसा के साथ-साथ संकट मोचन हनुमान अष्टक, बजरंग बाण, हे दुःख भंजन, हे बजरंगबली हनुमान, मंगल मूरति मारुती नंदन, जय जय हनुमान गुसाई और आरती कीजे हनुमान लला की आदि शामिल हैं.

श्री हनुमान गीत

राम भक्त इस सुपर हिट और भक्तिपूर्ण श्री हनुमान गीत को पूरी श्रद्धा के साथ सुनें और बजरंग बली से श्री राम की कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना करें. इस शुभ अवसर पर वीर बजरंग बली की महिमा गाएं.

श्री हनुमान गाथा

इस वीडियो में श्री हनुमान गाथा है. इसे कुमार विशु ने गाया है और चंद्र कमल ने संगीत दिया हैं. इस भक्ति ट्रैक को सुनने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.

हनुमान जन्मोत्सव हिंदू भक्तों के बीच एक प्रसिद्ध त्योहार है. उन्हें शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं और संध्या को भजन और कीर्तन करते हैं. इस दिन मंदिरों में रामायण का पाठ किया जाता है.