Haldi Kumkum 2021 Rangoli Designs: हल्दी कुमकुम के समारोह में रंगोली के इन मनमोहक डिजाइनों से बनाएं खास, देखें वीडियो

महाराष्ट्र में मकर संक्रांति के मौके पर सुहागन औरते घरों में तिल और गुड़ के लड्डू बनाती हैं. हल्दी कुमकुम समारोह में औरते एक दुसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर अंखड सौभाग्य की कामना करती हैं. हल्दी कुमकुम लगाकर एक दुसरे को सुहागन का गिफ्ट देती हैं. साथ ही पारंपरिक रिवाज से खेल भी खेलती हैं.

हल्दी कुमकुम समारोह के लिए आकर्षक रंगोली (Photo Credits: YouTube)

सूर्य के उत्तरायण और दान-पुण्य का महापर्व मकर संक्रांति  इस साल 14  जनवरी को मनाया जाएगा. नए साल का पहला त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं. मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों का शुभारंभ हो जाता हैं. मकर संक्रांति सर्दियों के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है और इस पर्व से दिन लंबे होने लगते हैं. मकर संक्रांति उत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा, तमिलनाडू और महाराष्ट्र में शानदार तरीके से मनाया जाता हैं. मकर संक्रांति देश में अलग अलग अंदाज में मनाया जाता हैं. उत्तर भारट में लोहड़ी के नाम से, दक्षिण भारत में पोंगल के नाम से मनाया जाता हैं. इस पर्व को गुजरात और राजस्थान में उत्तरायण के नाम से जाना जाता हैं. वहीं गुजरात में मकर संक्रांति के दौरान रंग-बिरंगे पतंगों से आसमान गुलजार हो जाता हैं.

महाराष्ट्र में मकर संक्रांति के मौके पर सुहागन औरते घरों में तिल और गुड़ के लड्डू बनाती हैं. हल्दी कुमकुम समारोह में औरते एक दुसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर अंखड सौभाग्य की कामना करती हैं. हल्दी कुमकुम लगाकर एक दुसरे को सुहागन का गिफ्ट देती हैं. साथ ही पारंपरिक रिवाज से खेल भी खेलती हैं.  साथ ही इस पर्व की शान बढ़ाने के लिए घरों की साफ़- सफाई की जाती हैं. घरों को मेहमान नवाजी के लिए सजाया जाता है. साथ ही घर के बाहर आंगन की शोभा बढ़ाने के लिए कलरफूल रंगोली बनाई जाती हैं. आमतौर पर किसी भी खास पर्व पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है और रंगोली से पर्व की शुभता बढ़ती है. आप भी अपने घर के बाहर रंगोली के खूबसूरत डिजाइन से सजा सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक और मनमोहक रंगोली डिजाइन्स के वीडियो, जिनकी मदद से आप रंगोली के ये डिजाइन बेहद आसानी से बना सकते हैं. यह भी पढ़े:  Makar Sanskranti 2021: मकर संक्रांति है दान देने और पुण्य कमाने का पर्व! जानें किन-किन वस्तुओं का दान श्रेयस्कर होता है

1- दो रंगों से बनाएं ये रंगोली डिजाइन 

2- हलदी कुमकुम के लिए स्पेशल रंगोली डिजाइन 

3- हलदी कुमकुम के लिए  स्पेशल रंगोली पैटर्न

4- हलदी कुमकुम के लिए खास रंगोली डिजाइन

5- हलदी कुमकुम के लिए आसान रंगोली डिजाइन

हलदी कुमकुम समारोह में रंगोली के डिजाइन आप घर के आंगन, कोने और मुख्य द्वार पर बना सकते हैं. रंगोली किसी भी उत्सव में चार चांद लगा देती है. सबसे खास बात तो यह है कि वीडियो में दिखाए गए रंगोली के इन डिजाइन्स को आप आसानी से और बहुत कम समय में बना सकते हैं.

Share Now

\