Gujarati New Year 2022 Messages: गुजराती नव वर्ष की इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

Gujarati New Year 2022 Messages in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के सबसे मुख्य पर्व यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) के अगले दिन गुजराती समुदाय के लोग अपना नया साल मनाते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुजराती न्यू ईयर (Gujrati New Year) मनाया जाता है, जिसे बेस्टु वरस (Bestu Varas) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 26 अक्टूबर 2022 को गुजराती नव वर्ष मनाया जा रहा है, जो गुजराती समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. गुजरात में इसे बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यह वह खास दिन होता है, जब व्यापारी अपने नए बहीखाते की शुरुआत करते हैं. नए बहीखाते पर एक स्वास्तिक बनाया जाता है और उस पर शुभ-लाभ लिखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे पूरे साल व्यापार में लाभ और भाग्य का साथ मिलता है.

दिवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले गुजराती नव वर्ष को लेकर इस समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे से मिलकर नए साल की बधाई देते हैं और शुभकामना संदेशों को आदान-प्रदान करते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राहों में,

मुस्कान होंठों पर और चमक रहे आपकी निगाहों में,

दिल से बस एक ही दुआ है आपके लिए,

नए साल में आप रहें खुशियों की फिजाओं में.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

2- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,

प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,

रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,

सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहत हो.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

3- भुला दो बिता हुआ कल,

दिल में बसा लो आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

4- बीत गया जो साल भूल जाएं,

इस नए साल को चलो अपनाएं,

करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,

हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

5- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,

बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.

गुजराती नव वर्ष की शुभकामनाएं

गुजराती नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दिवाली के अगले दिन से विक्रम संवत 2079 की शुरुआत हो रही है, इस पूरे दिन को किसी भी नए कार्य के आरंभ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. कार्तिक मास को गुजराती कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है, जिसे  इस समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. आपको भी गुजराती नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.