Gudi Padwa 2019 Wishes And Shayari: गुड़ी पड़वा पर भेजें ये बेहतरीन कोट्स, मैसेजेस, शायरियां और अपने प्रियजनों को दें नव वर्ष की प्यार भरी शुभकामनाएं

गुड़ी का अर्थ होता है ध्वजा यानी पताका और पड़वा का अर्थ होता है प्रतिपदा. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन चैत्र नवरात्रि का आरंभ भी होता है.

गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

Gudi Padwa 2019 Wishes And Shayari: हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) के अनुसार, गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का त्योहार हर साल चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाता है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार हर साल मार्च या अप्रैल महीने में पड़ता है. हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा से नव वर्ष की शुरुआत होती है और यह चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पहला दिन भी होता है. गुड़ी पड़वा के त्योहार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गोवा और दक्षिण भारत के कई इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. घर के मुख्य द्वार और आंगन में खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है.

भारत के विभिन्न प्रदेशों में इसे नव संवत्सर, उगादि जैसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है.

हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) का आगमन हो और आप किसी को बधाई न दें, यह तो नामुमकिन है. इस बेहद खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिजनों और प्रियजनों को नव वर्ष के साथ-साथ गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दे सकें, इसके लिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं शानदार कोट्स, मैसेजेस और शायरियां. जिन्हें आप WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेज सकते हैं.

1- हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत,

कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात,

चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर,

खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल.

हैप्पी गुड़ी पड़वा यह भी पढ़ें: Happy Gudi Padwa 2019 Wishes: दोस्तों व परिवार वालों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और दें गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं

(File Image)

2- आई है बहार, झूमकर नाचें हम और तुम,

पास आएं खुशियां और दूर जाएं सारे गम,

प्रकृति की लीला है हर तरफ छाई,

सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

(File Image)

3- नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते,

हिंदू धर्म में यह त्योहार प्रकृति के बदलाव से आते.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

(File Image)

4- चारों तरफ खुशियां ही खुशियां,

मीठी पुरनपोली और गुजिया ही गुजिया,

द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.

सभी के लिए शुभ हो नव वर्ष हर बार.

हैप्पी गुड़ी पड़वा

(File Image)

5- शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

चलो मनाएं हिंदू नव वर्ष इस बार.

हैप्पी गुड़ी पड़वा यह भी पढ़ें: Gudi Padwa 2019: गुड़ी पड़वा के दिन नई चीजों को खरीदना माना जाता है बेहद शुभ, जानिए पूजा विधि और मुहूर्त

(File Image)

दरअसल, गुड़ी का अर्थ होता है ध्वजा यानी पताका और पड़वा का अर्थ होता है प्रतिपदा. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यता के अनुसार, इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन चैत्र नवरात्रि का आरंभ भी होता है. नव वर्ष के आगमन का यह पर्व देश के विभिन्न इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

Share Now

\