Google ने Happy Holidays 2019! का खास Doodle बनाकर लोगों को दी क्रिसमस की छुट्टियों की बधाई

नया साल और क्रिसमस आने वाला है. इस दौरान गूगल रोज नए नए डूडल बनाकर लोगों को क्रिसमस और नए साल की बधाइयां दे रहा है. क्रिसमस के एक दिन पहले Google ने Happy Holidays 2019! का खास एनिमेटेड डूडल बनाकर लोगों को शुभकामनाएं दी है. कल यानी सोमवार 23 दिसंबर को आपको गूगल में तीन रंगीन जलती हुई मोमबत्तियां दिखाई दे रही थीं.

Happy Holidays 2019! Doodle, (फोटो क्रेडिट्स: गूगल)

नया साल और क्रिसमस आने वाला है. इस दौरान गूगल (Google) रोज नए नए डूडल (Doodle ) बनाकर लोगों को क्रिसमस और नए साल की बधाइयां दे रहा है. क्रिसमस के एक दिन पहले Google ने Happy Holidays 2019! का खास एनिमेटेड डूडल बनाकर लोगों को शुभकामनाएं दी है. कल यानी सोमवार 23 दिसंबर को आपको गूगल में तीन रंगीन जलती हुई मोमबत्तियां दिखाई दे रही थीं और आज गूगल ने हैप्पी हॉलीडेज का डूडल बनाकर सभी को शुभकामनाएं दी हैं. इस डूडल में एक घूमता हुआ ग्लोब बनाया गया है, जिसमें क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) दिखाई दे रहा है और कुछ लोग घोड़े पर बैठकर छुट्टियां मानाने के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये गूगल डूडल लगातार रोजाना बदलता रहेगा. जब आप गूगल पर जाकर "Hanukkah 2019" टाइप करेंगे तो डूडल बदल जाएगा और वहां एक फैमिली छुट्टियां मनाती हुई दिखाई देगी. अगर आप Christmas 2019 सर्च करते हैं तो आपको सर्च रिजल्ट में एक परिवार सैंटा के आने की तैयारियां करता हुआ दिखाई देगा. और अगर आप "Kwanzaa 2019" सर्च करते हैं तो आपको सप्ताह भर चलने वाले उत्सव Kwanzaa को मनाते हुए एक परिवार दिखाई देगा, Kwanzaa अफ्रीकी संस्कृति और परंपराओं वाला त्योहार है.

यह भी पढ़ें: Happy Holidays Christmas Google Doodle: क्रिसमस पर यूजर्स के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल

इस बार गूगल अलग अलग डूडल बनाकर लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहा है. क्रिसमस दुनिया भर के ईसाइयों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. लेकिन वर्षों से यह विभिन्न मान्यताओं और परंपराओं द्वारा मनाया जाता है. क्रिसमस अब छुट्टियों के मौसम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और क्रिसमस के पहले की रात 'क्रिसमस इव' एक फेमस फेस्टिवल बन गई है. क्रिसमस शब्द इसा मसीह के नाम क्राइस्ट से लिया गया है. क्रिसमस ’शब्द पुराने अंग्रेजी ‘Cristes Maesse’, से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है मास ऑफ क्राइस्ट.

Share Now

\