![Ganpati Visarjan 2020 Wishes & HD Wallpapers: गणपति बप्पा को विदाई देने और अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, Greetings, Messages और फोटोज Ganpati Visarjan 2020 Wishes & HD Wallpapers: गणपति बप्पा को विदाई देने और अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं देने के लिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Images, Greetings, Messages और फोटोज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan3-380x214.jpg)
Ganesh Visarjan-Ganpati Visarjan 2020 Wishes & HD Wallpapers: पिछले 10 दिनों से जिस भगवान गणेश की पूजा-अर्चना भक्त कर रहे थे आज उन्हें विदाई देने का वक्त आ गया है. आज (1 सितंबर 2020) अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) है और आज गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की मूर्तियों का विसर्जन (Ganpati Visarjan) कर भक्त अपने लाड़ले भगवान गणेश को विदाई देंगे. दरअसल, हर साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भक्त गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत करते हैं और दस दिनों तक गणेशोत्सव (Ganeshotsav) मनाने के बाद अनंत चतुर्दशी को नम आंखों से बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर उन्हें विदाई देते हैं. इस दौरान 'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयकारे हर तरफ सुनाई देते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस संकट के कारण सार्वजनिक पंडालों में बड़ी प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की गई है और गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन भी कोविड-19 हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है.
गणेश चतुर्थी के दिन हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को भक्त अपने घर लाते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन आनंदपूर्वक अगले बरस गणेश जी के जल्दी आने की कामना करते हुए उनकी प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इन आकर्षक हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेज, ग्रीटिंग्स, मैसेज, फोटोज, विशेज और एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अनंत चतुर्दशी की अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अनंत चतुर्दशी 2020
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan1.jpg)
2- अनंत चतुर्दशी 2020
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan2.jpg)
3- अनंत चतुर्दशी 2020
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan3.jpg)
4- अनंत चतुर्दशी 2020
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan4.jpg)
5- अनंत चतुर्दशी 2020
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Ganpati-Visarjan5.jpg)
अनंत चतुर्दशी के दिन घर में स्थापित प्रतिमा का विधिवत पूजन करें. इस दौरान बप्पा को नारियल, शमी पत्र, दूर्वा, मोदक, लड्डू इत्यादि अर्पित करें, फिर परिवार सहित उनकी आरती करें. उसके बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाएं. प्रतिमा ले जाते समय भगवान गणेश को समर्पित अक्षत घर में अवश्य बिखेर दें. नदी या तालाब के किनारे पहुंचकर वहां बप्पा की आरती करें.
अब इन दस दिनों के दौरान गणपति बप्पा की पूजा या सेवा में जाने-अनजाने में रह गई किसी कमी के लिए उनसे क्षमा प्रार्थना करें और उन्हें अगले साल भी आने का निमंत्रण दें. आखिर में अपनी मनोकामनाएं उनके सामने प्रकट करें और बप्पा से हाथ जोड़कर मंगल की कामना करें, फिर सम्मान पूर्वक गणश जी की प्रतिमा का जल में विसर्जन करें.