Ganga Jayanti 2021 Wishes: गंगा सप्तमी पर ये हिंदी Facebook Greetings, Quotes भेजकर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

गंगा जयंती (Ganga Jayanti 2021) जिसे को गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के नाम से भी जाना जाता है. यह त्यौहार इस साल 18 मई यानी आज मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इसी दिन गंगा का पुनर्जन्म हुआ था. किंवदंतियों के अनुसार जाह्नु ऋषि ने वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अपने कान से गंगा को मुक्त किया था.

गंगा सप्तमी 2021 (Photo Credits: File Image)

गंगा जयंती (Ganga Jayanti 2021) जिसे को गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के नाम से भी जाना जाता है. यह त्यौहार इस साल 18 मई यानी आज मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इसी दिन गंगा का पुनर्जन्म हुआ था. किंवदंतियों के अनुसार जाह्नु ऋषि ने वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को अपने कान से गंगा को मुक्त किया था. इसी कथा के कारण इस दिन को जाह्नु सप्तमी (Jahnu Saptami) के नाम से भी जाना जाता है. गंगा को ऋषि जाह्नु की पुत्री जाह्नवी के नाम से भी जाना जाता है. गंगा सबसे पवित्र नदियों में से एक है, इसलिए हिन्दू धर्म में उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है. यह भी पढ़ें: Ganga Saptami 2020 Messages: दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हैप्पी गंगा सप्तमी, भेजें ये शानदार हिंदी GIF Images, WhatsApp Status, Facebook Greetings, Wishes, SMS और एचडी वॉलपेपर्स

किंवदंतियों के अनुसार, शुक्ल पक्ष के सातवें दिन वसंत के महीने में भारत की भूमि पर गंगा नदी का पुनर्जन्म हुआ. इसलिए इस दिन को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अप्रैल या मई के महीने में आती है. गंगा सप्तमी पर भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा में स्नान करते हैं. गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. हालांकि गंगा दशहरा के अवसर पर देवी गंगा ने पृथ्वी पर जन्म लिया था, फिर भी गंगा सप्तमी के दिन को उनके जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवी गंगा ने पृथ्वी पर पुनर्जन्म लिया था. इस शुभअवसर पर लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी गंगा सप्तमी पर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए HD images और greetings भेजकर दे सकते हैं.

Ganga Saptami Ki Hardik Shubhkamnaye (File Image)
Ganga Saptami Ki Hardik Shubhkamnaye (File Image)
Ganga Saptami Ki Hardik Shubhkamnaye (File Image)
Ganga Saptami Ki Hardik Shubhkamnaye (File Image)
Ganga Saptami Ki Hardik Shubhkamnaye (File Image)

इस वर्ष चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण लोगों को घर के अंदर रहकर गंगा जयंती मनाने की सिफारिश की गई है. हमारी ओर से आप सभी को गंगा जयंती 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं. गंगा मैय्या से यही प्रार्थना करते हैं कि वो धरती पर मौजूद सभी बीमारियों को अपने पावन जल से धो ले जाएं और सभी इंसानों का पुनः कल्याण करें. हर हर गंगे!

Share Now

\